Feb 15, 2023

Nikki Haley: कभी स्टोर में काम करती थीं निक्की हेली, सुनक जैसा करेंगी कमाल?

Alok Rao

राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी

भारतीय मूल की निक्की हेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Credit: Timesnow Hindi

रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार होंगी

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकीं निक्की रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार होंगी।

Credit: Timesnow Hindi

ट्रंप से होगा मुकाबला

उम्मीदवारी की दौड़ में उनका मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से होगा।

Credit: Timesnow Hindi

दो बार गवर्नर रह चुकी हैं

51 वर्षीया निक्की दक्षिण कैरोलिना की दो बार गवर्नर रह चुकी हैं। सबसे कम उम्र की गवर्नर होने का रिकॉर्ड।

Credit: Timesnow Hindi

पंजाबी सिख परिवार से हैं

निक्की पंजाबी सिख परिवार से आती हैं। इनके माता-पिता विदेशी सामानों का एक स्टोर चलाते थे।

Credit: Timesnow Hindi

बचपन में स्टोर में काम करती थीं

निक्की हेली अपनी किशोरावस्था तक इस स्टोर में काम करती थीं। स्टोर ने बाद में कारोबार का रूप लिया।

Credit: Timesnow Hindi

कारोबार में परिवार की मदद की

क्लेमसन यूनिवर्सिटी से अकाउंट की पढ़ाई करने के बाद कारोबार में परिवार की मदद करने लगीं।

Credit: Timesnow Hindi

निक्की की शादी माइकल हैली से

साल 1996 में निक्की हेली की शादी माइकल हैली से हुई। हैली नेशनल गार्ड में थे।

Credit: Timesnow Hindi

नस्ली टिप्पणी का सामना

2010 में गर्वनर पद के चुनाव प्रचार में निक्की को नस्ली हमलों का सामना करना पड़ा।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया के सबसे सस्ते देश, रहना-खाना-घूमना सब आसान