Feb 15, 2023
भारतीय मूल की निक्की हेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
Credit: Timesnow Hindi
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकीं निक्की रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार होंगी।
Credit: Timesnow Hindi
उम्मीदवारी की दौड़ में उनका मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से होगा।
Credit: Timesnow Hindi
51 वर्षीया निक्की दक्षिण कैरोलिना की दो बार गवर्नर रह चुकी हैं। सबसे कम उम्र की गवर्नर होने का रिकॉर्ड।
Credit: Timesnow Hindi
निक्की पंजाबी सिख परिवार से आती हैं। इनके माता-पिता विदेशी सामानों का एक स्टोर चलाते थे।
Credit: Timesnow Hindi
निक्की हेली अपनी किशोरावस्था तक इस स्टोर में काम करती थीं। स्टोर ने बाद में कारोबार का रूप लिया।
Credit: Timesnow Hindi
क्लेमसन यूनिवर्सिटी से अकाउंट की पढ़ाई करने के बाद कारोबार में परिवार की मदद करने लगीं।
Credit: Timesnow Hindi
साल 1996 में निक्की हेली की शादी माइकल हैली से हुई। हैली नेशनल गार्ड में थे।
Credit: Timesnow Hindi
2010 में गर्वनर पद के चुनाव प्रचार में निक्की को नस्ली हमलों का सामना करना पड़ा।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More