Jan 6, 2025

आ गई दुनिया की सबसे फास्ट ट्रेन, 1 घंटे में पूरी कर लेंगे दिल्ली से कानपुर जितनी दूरी

Alok Rao

CR450 प्रोटोटाइप का टेस्‍ट

चीन ने अपनी अगली पीढ़ी की हाई-स्पीड ट्रेन CR450 प्रोटोटाइप का टेस्‍ट किया है।

Credit: Istock

450 किमी/घंटे की रफ्तार

इस ट्रेन की रफ्तार 450 किमी/घंटा तक पहुंच गई।

Credit: Istock

दिल्ली से कानपुर एक घंटे में

यानी कि दिल्ली से कानपुर तक की दूरी एक घंटे में तय हो सकेगी।

Credit: Istock

436 किलोमीटर ट्रेन से दूरी

दिल्ली से कानपुर के बीच रेल मार्ग की दूरी 436 किलोमीटर है।

Credit: Istock

सीआर 400 से ज्यादा स्पीड

चीन की इस प्रोटोटाइप की स्पीड मौजूदा सीआर 400 से ज्यादा है।

Credit: Istock

350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार

सीआर 400 अभी 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है।

Credit: Istock

कनेक्टिविटी बढ़ाएगी सीआर 450

सीआर 450 का लक्ष्य यात्रा में लगने वाले समय को कम करना है।

Credit: Istock

भारतीय ट्रेन से इसकी कोई तुलना नहीं

चीन की इस नई ट्रेन का भारत के वंदे भारत एक्सप्रेस से कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Istock

180 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार

वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: इस जनजाति में महिलाएं करती है रोने की प्रैक्टिस, आंसू न निकलने पर पीटकर रुलाती है मां