Sep 5, 2024

​कारतूस और बुलेट में क्या होता है अंतर

Alok Rao

कार्टरिज को हिंदी में कारतूस कहते हैं

कारतूस को अंग्रेजी में कॉर्टरिज कहा जाता है। हिंदी में यह कारतूस हो गया।

Credit: Istock

कार्टरिज एक यूनिट है

कार्टरिज अपने आप में एक यूनिट होती है।

Credit: Istock

कार्टरिज में 4 यूनिट होते हैं

कार्टरिज में बुलेट, प्राइमर, पाउडर और केस होता है।

Credit: Istock

फायर करने पर बुलेट निकलता है

कोई बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर जब फायर किया जाता है तो उसमें से बुलेट निकलता है।

Credit: Istock

कार्टरिज एक केस जैसा

कार्टरिज एक केस की तरह होता है और इसमें से बुलेट या गोली निकलती है।

Credit: Istock

इनसे बनता है कार्टरिज

कार्टरिज आम तौर पर तांबा, निकेल अथवा स्टील का बना होता है।

Credit: Istock

राइफल से केस निकल जाता है

राइफल से कार्टरिज फायर होने के बाद गोली निशाने की तरफ बढ़ती है, और उसका केस निकलता है।

Credit: Istock

बंदूक से केस निकालना पड़ता है

बंदूक में जब कार्टरिज फायर होता है तो उसका केस उसी में रह जाता है, उसे निकालना पड़ता है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में मिलती है रेप करने वालों को खौफनाक सजा, कहीं किया जाता है सिर कलम तो कहीं...