183 एकड़..10 हजार मूर्तियां, 12 साल तक निर्माण...सबसे बड़ा हिंदू मंदिर तैयार
Amit Mandal
सबसे बड़ा हिंदू मंदिर
भारत के बाहर विदेश में सबसे बड़ा मंदिर बनकर तैयार है। इस मंदिर की एक-एक खासियतें आपको हैरान कर देगी।
Credit: Twitter
8 अक्टूबर को उद्घाटन
अमेरिका में सबसे बड़े हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम का उद्घाटन 8 अक्टूबर को न्यू जर्सी में होने जा रहा है।
Credit: Twitter
183 एकड़ में बना
टाइम्स स्क्वायर से 90 मीटर दक्षिण में स्थित 183 एकड़ में बने इस मंदिर के निर्माण में लगभग 12 साल लगे। इसके निर्माण में पूरे अमेरिका से 12,500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
Credit: Twitter
अंकोरवाट के बाद सबसे बड़ा मंदिर
न्यू जर्सी के रॉबिंसविले टाउनशिप में स्थित यह मंदिर संभवतः दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है, जिससे बड़ा सिर्फ कंबोडिया का अंगकोरवाट ही आगे है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।
Credit: Twitter
10,000 से अधिक मूर्तियां
अमेरिका में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को प्राचीन भारतीय संस्कृति के अनुसार सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है। इसमें 10,000 से अधिक मूर्तियां और जटिल नक्काशी का काम किया गया है।
Credit: Twitter
दुनियाभर से मंगाए पत्थर
इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए चूना पत्थर, ग्रेनाइट, गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर सहित लगभग दो मिलियन क्यूबिक फीट पत्थर इस्तेमाल हुआ है जिन्हें दुनियाभर से मंगाया गया है।
Credit: Twitter
12 उप-मंदिर
मुख्य मंदिर के अलावा, मंदिर में 12 उप-मंदिर, नौ शिखर और नौ पिरामिडनुमा शिखर हैं। यहां पारंपरिक पत्थर वास्तुकला में सबसे बड़ा अण्डाकार गुंबद है।
Credit: Twitter
'ब्रह्म कुंड' भी मौजूद
मंदिर की एक खास विशेषता एक पारंपरिक भारतीय बावड़ी है जिसे 'ब्रह्म कुंड' के नाम से जाना जाएगा।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जय हो! विदेश में गूंजा हिंदू धर्म का डंका, US का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित मंदिर रेडी