Sep 3, 2024
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक महिला कार्यकर्ता ने सरकार को भारी परेशानी में डाल रखा है
Credit: canva
30 साल की डॉक्टर महरंग बलोच वो महिला कार्यकर्ता है जहां बड़ी संख्या में लोग उनकी रैलियों में आते हैं
महरंग बलोच पाकिस्तान सरकार के खिलाफ अहिंसा के सिद्धांत पर आंदोलन चला रही है
जनवरी 2024 में पाकिस्तान में महरंग बलूच के नेतृत्व में हजारों महिलाओं ने राजधानी इस्लामाबाद को घेर रखा था
महरंग के ही नेतृत्व में बलूचिस्तान से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करके मार्च इस्लामाबाद तक आया था
महरंग की रैलियों ने पाकिस्तान सरकार को भारी चिंता में डाल रखा है और सरकार उसके नाम से ही घबराती है
2019 में बलूच यकजेहती समिति (BYC) की स्थापना की इसी के तहत लापता लोगों के पक्ष में आंदोलन करती है
महरंग बलोच पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन अपने बलूच भाइयों और बहनों के हक के लिए आवाज उठा रही है
बलूचों के बीच उसकी पॉपुलैरिटी बेहद ज्यादा है, महरंग का कहना है कि 'इतनी लाशें देखीं... अब मौत भी नहीं डराती है'
पिता की दर्दनाक हत्या के बाद में सड़क पर उतरीं महरंग अब बलूचिस्तान में विरोध का सबसे अहम चेहरा है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स