Aug 9, 2024

अर्जेंटीना में क्यों जमा हुई भारी भीड़?​

Anurag Gupta

किस बात की है भीड़?

यह भीड़ नहीं, बल्कि लोगों का गुस्सा है, क्योंकि अर्जेंटीना सरकार ने नौकरियां छीन ली हैं। जिसके बाद युवाओं का गुस्सा विरोध प्रदर्शन के तौर पर फूटा।

Credit: AP

बड़े पैमाने पर हो रहा विरोध

ब्यूनस आयर्स शहर के प्लाटा डे मेयो स्क्वायर से सैंट कैयेटानो चर्च तक रैली निकाली गई। इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।

Credit: AP

बंद हुई NASA की आंख!

क्या है मामला?

अर्जेंटीना की सरकार ने खर्च को कम करने के लिए नौकरियों में 3 फीसद की कटौती का निर्णय लिया।

Credit: AP

सरकार के इस निर्णय के बाद अर्जेंटीना में मंदी आ गई और महंगाई में जबरदस्त उछाल आया।

Credit: AP

बेरोजगारी दर में इजाफा

अर्जेंटीना सरकार द्वारा बिना सोचे-समझे निर्णय लिए जाने की वजह से बेरोजगारी दर में 8 फीसद तक का इजाफा हो गया।

Credit: AP

लोगों का छिना काम

नौकरियों में कटौती और सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं में रोक की वजह से लोगों को काम नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से लोग परेशान हैं।

Credit: AP

'बेरोजगारों के संत' को सुनाई पीड़ा

सैंट कैयेटानो चर्च बेरोजगारों के संरक्षण संत के रूप में जाने जाने वाले सेंट कैजेटन से जुड़ा है, जिन्हें गरीबों का मसीहा माना जाता है और लोगों ने इसी चर्च में प्रार्थना की।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के सबसे गरीब देश कौन-कौन से हैं?