बच्चों को ढूंढने के लिए कोलंबिया सरकार ने अमेजन के जंगलों में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को ये बच्चे सुरक्षित एवं जीवित मिले।
आलोक कुमार राव
ये चारों बच्चे हुइतोतो समुदाय के हैं जिनकी उम्र 13, नौ, चार साल और 11 महीने है। ये बच्चे अपनी मां के साथ एक मई को अपने गांव आराराकुआरा से सैन जोस डेल ग्वाविआरे जा रहे थे तभी प्लेन अमेजन के जंगल में दुर्घटना का शिकार हो गया।
Credit: AP
इस हादसे में बच्चों की मां और दोनों पायलट की मौत हो गई लेकिन ये चारों बच्चे बच गए। चिकित्सकीय उपचार एवं निगरानी के बाद बच्चों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है।
Credit: AP
दुनिया भर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और इसे चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है। लोग बच्चों के हौसलों की तारीफ कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि 40 दिनों तक बच्चों ने क्या खाकर खुद को सुरक्षित एवं जीवित रखा।
Credit: AP
रिपोर्टों में बताया गया है कि बच्चों ने जंगल में बीज, पेड़ों की जड़ एवं पौधों को खाकर खुद को जीवित रखा। बच्चे ये जानते थे कि कौन से जंगली पौधे एवं बीज को खाया जा सकता है।
Credit: AP
नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिगनस पीपुल्स ऑफ कोलंबिया (OPIAC) ने कहा, 'बच्चों का जीवित बचना नैसर्गिक पर्यावरण के साथ उनके रिश्ते एवं इसके बारे में उनकी समझ को बताता है।'
Credit: AP
ओएनआईसी ने कहा कि बच्चों ने बीज, फल, जड़ें एवं पौधों को खाया। अमेजन इलाके में रहने की वजह से इन्हें पता था कि जंगल में क्या खाया जा सकता है।
Credit: AP
अपने परिवार से जुड़ने के बाद सभी बच्चे काफी खुश हैं। इनकी दिलेरी और हौसले की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
Credit: AP
राष्ट्रपति गस्तावो पेट्रो ने कहा कि लापता बच्चों की खोज के लिए बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाश अभियान अब खत्म हो गया है।
Credit: AP
बच्चों की दादी फातिमा वालेंसिया ने बताया कि वह बहुत आभारी हैं कि बच्चे बच गए।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पाकिस्तान ने खर्चा चलाने के लिए अमेरिका को सौंप दिया 'बेशकीमती होटल'