दुश्मनों का काल है MQ-9B किलर ड्रोन, अमेरिका से खरीद रहा भारत

Shashank Shekhar Mishra

Oct 13, 2024

भारत-अमेरिका के बीच MQ-9B किलर ड्रोन डील इसी महीने (अक्टूबर) फाइल हुई है।

Credit: X

अब भारत अमेरिका से नौसेना, सेना और वायुसेना के लिए ये ड्रोन खरीदेगा।

Credit: X

भारत USA से 31 MQ-9B हंटर-किलर प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा। यह डील लगभग 3.9 बिलियन डॉलर की है।

Credit: X

MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन मानवरहित हवाई वाहन है, जिसे रिमोट से संचालित किया जाता है।

Credit: X

यह ड्रोन हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (HALE) की श्रेणी में आता है।

Credit: X

MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन 50000 फीट से अधिक की ऊंचाई तक उड़ सकता है।

Credit: X

इसकी रेंज 1850 किलोमीटर है और यह 2177 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है।

Credit: X

इस ड्रोन को लेजर गाइडेड मिसाइल, एंटी टैंक मिसाइल जैसे हथियारों से लैस किया जा सकता है।

Credit: X

यह ड्रोन निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने और आक्रामक अभियानों के लिए उपयोग किया जाता है।

Credit: X

यह ड्रोन निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने और आक्रामक अभियानों के लिए उपयोग किया जाता है।

Credit: X

अमेरिका ने 2022 में अलकायदा के जवाहिरी को मार गिराने के लिए इसी ड्रोन का उपयोग किया था।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के इन देशों में लोग खाते हैं कोबरा सांप के पकौड़े, क्या आप को पता नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें