Feb 25, 2023
निक्की हेली Vs बाइडेन Vs ट्रंप, चौंकाने वाला है नया सर्वे
Alok Rao
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली बड़ी पसंद के रूप में उभरी हैं।
Credit: AP
अमेरिका में हाल ही में हुए एक सर्वे में निक्की ने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर बढ़त बनाई है।
Credit: AP
रासमुसेन के इस सर्वे में हालांकि वह अपनी ही पार्टी रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप से पीछे हैं।
Credit: AP
व्हाइट हाउस की रेस में शामिल लोगों को लेकर यह सर्वे 16 से 19 फरवरी के बीच हुआ।
Credit: AP
इस ऑनलाइन सर्वे में 45 फीसदी लोगों ने निक्की और 41 प्रतिशत लोगों ने बाइडन को अपनी पसंद बताया।
Credit: AP
सर्वे में शामिल लोगों में से 10 फीसदी ने कहा कि वह किसी और उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे।
Credit: AP
हालांकि, रिपब्लिकन उम्मीदवारों में निक्की हेली अपनी ही पार्टी के ट्रंप से पिछड़ गईं।
Credit: AP
52 फीसदी लोगों ने कहा कि ट्रंप-निक्की के बीच मुकाबला होने पर वे पूर्व राष्ट्रपति को चुनेंगे।
Credit: AP
डेमोक्रेट्स में 18 फीसदी ऐसे हैं जो निक्की हेली का समर्थन करते हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: न भारत-चीन और न ही रूस-अमेरिका, दुनिया का सबसे बड़ा गांव इस देश में स्थित है
ऐसी और स्टोरीज देखें