Dec 14, 2024

ये है दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, नहीं जानते होंगे आप

Anurag Gupta

ट्रेन से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं और यात्रा का यह सबसे सुगम साधन है।

Credit: wikimedia-commons/iStock

ऐसे में आप लोग रोजाना कोई-न-कोई रेलवे स्टेशन जरूर जाते होंगे,

Credit: wikimedia-commons/iStock

मंगल जाने में कितना समय लगेगा

लेकिन क्या आपको दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन के बारे में पता है।

Credit: wikimedia-commons/iStock

सबसे पुराना स्टेशन

दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन का नाम लिवरपूल रोड स्टेशन है, जो इंग्लैंड के मैनचेस्टर में स्थित है।

Credit: wikimedia-commons/iStock

कब हुई थी स्थापना

लिवरपूल रोड स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई।

Credit: wikimedia-commons/iStock

क्या अभी भी है स्टेशन?

लिवरपूल रोड स्टेशन तो अभी भी मौजूद है, लेकिन 1975 में इसका संचालन बंद हो गया था। हालांकि, इसे संरक्षित रखा गया है और अब इसकी इमारत विज्ञान और उद्योग म्यूजियम का हिस्सा है।

Credit: wikimedia-commons/iStock

लिवरपूल रोड स्टेशन

लिवरपूल रोड स्टेशन लिवरपूल और मैनचेस्टर रेलवे के हिस्से के रूप में बनाया गया था, जो दुनिया का पहला भाप से चलने वाला इंटर-यूब्रान रेलवे था।

Credit: wikimedia-commons/iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के इस शख्स ने सबसे पहले रखा था साउथ पोल पर कदम, 52 कुत्ते बने थे साथी