Jan 23, 2023
By: Ravi Vaishआर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है वहां अब बिजली का संकट सामने आया है
सोमवार सुबह पूरे देश में अचानक से बिजली संकट (Power Crisis) पैदा हो गया है और पूरे पाकिस्तान में लाइट जाने से गहरा संकट पैदा हो गया
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय ग्रिड की फ्रीक्वेंसी फेल होने के बाद सोमवार सुबह पूरे पाकिस्तान में बिजली गुल हो गई
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि इस्लामाबाद, कराची, क्वेटा, पेशावर और लाहौर सहित देश के कई अहम शहरों में सुबह से ही बत्ती गुल और जनता बेहाल है
ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि नेशनल ग्रिड सुबह फेल हो गई। इसके चलते पावर सिस्टम फेल हो गया
बिजली जाने से लाहौर में मेट्रो भी रुक गई और परेशान लोग मेट्रो से उतर कर पैदल ट्रैक पर चलते नजर आए
पाकिस्तान में बिजली ज्यादार कोयले से बनती है कोयला भी पाकिस्तान बड़ी संख्या में आयात करता है जिसमें आर्थिक संकट के चलते दिक्कत आई है
ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने मीडिया को बताया कि पावर ग्रिड को रिस्टोर करने में 12 घंटे लगेंगे
पिछले साल 2022 के अक्टूबर में भी पाकिस्तान में बड़ा पावर कट हुआ था, उस वक्त कराची, लाहौर जैसे शहरों में करीब 12 घंटे तक बिजली नहीं रही थी
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स