आटे के बाद अब 'बिजली' के लिए तरसा पाकिस्तान

Jan 23, 2023

By: Ravi Vaish

पाकिस्तान में अब बिजली संकट

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है वहां अब बिजली का संकट सामने आया है

Credit: pexels

अचानक से बिजली संकट

सोमवार सुबह पूरे देश में अचानक से बिजली संकट (Power Crisis) पैदा हो गया है और पूरे पाकिस्तान में लाइट जाने से गहरा संकट पैदा हो गया

Credit: pexels

पूरे पाकिस्तान में बिजली गुल

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय ग्रिड की फ्रीक्वेंसी फेल होने के बाद सोमवार सुबह पूरे पाकिस्तान में बिजली गुल हो गई

Credit: pexels

कई अहम शहरों में सुबह से ही बत्ती गुल

पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि इस्लामाबाद, कराची, क्वेटा, पेशावर और लाहौर सहित देश के कई अहम शहरों में सुबह से ही बत्ती गुल और जनता बेहाल है

Credit: pexels

नेशनल ग्रिड फेल!

ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि नेशनल ग्रिड सुबह फेल हो गई। इसके चलते पावर सिस्टम फेल हो गया

Credit: pexels

थम गए पहिए

बिजली जाने से लाहौर में मेट्रो भी रुक गई और परेशान लोग मेट्रो से उतर कर पैदल ट्रैक पर चलते नजर आए

Credit: pexels

नहीं आ रही बिजली ये है कारण!

पाकिस्तान में बिजली ज्यादार कोयले से बनती है कोयला भी पाकिस्तान बड़ी संख्या में आयात करता है जिसमें आर्थिक संकट के चलते दिक्कत आई है

Credit: pexels

रिस्टोर करने में लगेगा समय

ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने मीडिया को बताया कि पावर ग्रिड को रिस्टोर करने में 12 घंटे लगेंगे

Credit: pexels

पिछले साल भी हुआ था बड़ा पॉवर कट

पिछले साल 2022 के अक्टूबर में भी पाकिस्तान में बड़ा पावर कट हुआ था, उस वक्त कराची, लाहौर जैसे शहरों में करीब 12 घंटे तक बिजली नहीं रही थी

Credit: pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Egypt : मिस्र में ही नहीं भारत के इन 6 जगहों पर हैं ममीज, क्या आपने देखा है?

ऐसी और स्टोरीज देखें