Dec 07, 2024

पाकिस्तान का पहला हिंदू पुलिस अफसर

Amit Mandal

​राजेंद्र मेघवार ने रचा इतिहास ​

राजेंद्र मेघवार ने पाकिस्तान पुलिस सेवा में पहला हिंदू अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया है।

Credit: FB/Social Media

​ASP बने राजेंद्र ​

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र मेघवार अब फैसलाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में कार्यरत हैं।

Credit: FB/Social Media

​बादिन के रहने वाले​

बादिन के रहने वाले मेघवार सिविल सेवा परीक्षा (CSS) पास करने के बाद पुलिस बल में शामिल हुए।

Credit: FB/Social Media

​राजेंद्र मेघवार को गर्व ​

राजेंद्र मेघवार को लोगों विशेषकर अपने समुदाय की सेवा करने के अपने सपने को हासिल करने में गर्व महसूस हो रहा है।

Credit: FB/Social Media

You may also like

ये है दुनिया में सबसे ज्यादा मिलिट्री ड्...
एशिया की सबसे लंबी नदी की क्या है लंबाई?

​सपना हुआ सच​

राजेंद्र ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि लोगों की सेवा करने का उनका सपना सच हो गया है।

Credit: FB/Social Media

​जमीनी स्तर पर लोगों की मदद​

मेघवार कहा कि पुलिस विभाग में रहकर हम जमीनी स्तर पर लोगों के मुद्दों को हल कर सकते हैं, जो हम अन्य विभागों में नहीं कर सकते।

Credit: FB/Social Media

​पुलिस अधिकारियों को उम्मीदें​

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मेघवार कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान करने में भी मदद करेंगे।

Credit: FB/Social Media

​हम भाग्यशाली हैं कि...​

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक हिंदू अधिकारी है। उनके शामिल होने से पुलिस में समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा।

Credit: FB/Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया में सबसे ज्यादा मिलिट्री ड्रोन वाले 5 देश, जानिए किस नंबर पर है भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें