रवि वैश्य
Feb 5, 2023
Pakistan के पूर्व आर्मी चीफ और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन (pervez musharraf death) हो गया
Credit: Twitter
एमिलॉयडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित मुशर्रफ का UAE के अमेरिकन अस्पताल में इलाज चल रहा था
Credit: Twitter
Celebrity Net Worth के मुताबिक, 2022 तक, परवेज़ मुशर्रफ़ की अनुमानित कुल संपत्ति (pervez musharraf Net Worth) $2 million (लगभग £1,650,000) है।
Credit: Twitter
परवेज मुशर्रफ के परिवार में बेटा बिलाल मुशर्रफ (Bilal Musharraf) है जिसकी शादी इरम आफताब से हुई है जो एक बैंकर है
Credit: Twitter
परवेज मुशर्रफ की पत्नी का नाम सहबा मुशर्रफ है वहीं परवेज की एक बेटी भी है जिसका नाम आयला मुशर्फ है वो पेशे से आकिर्टेक्ट हैं और उनकी शादी पाकिस्तानी फिल्म निर्देशक असीम रजा से हुई है
Credit: Twitter
परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली शहर में दरियागंज में हुआ था भारत के विभाजन के बाद उनका परिवार कराची में जाकर बस गया था
Credit: Twitter
परवेज मुशर्रफ ने साल 1999 में नवाज़ शरीफ की लोकतान्त्रिक सरकार का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली और 20 जून, 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे
Credit: Twitter
मुशर्रफ को राजद्रोह के लिए मौत की सजा सुनाए जाने के बाद मूल प्रतिबंध लगाया गया था
Credit: Twitter
भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आगरा में पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में मुलाकात की, इस मुलाकात का दोनों देशों के रिश्तों पर कोई खास असर नहीं पड़ा
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स