भारत की नदी से मालामाल हो रहा पाकिस्तान, तलहटी में मिल रहा सोना ही सोना

Shishupal Kumar

Jan 10, 2025

भारत की एक नदी से पाकिस्तान को अरबों का खजाना हाथ लगा है

Credit: leonardo-ai/Canva

इस खजाने का कितना सही से उपयोग होगा ये तो बाद की बात है, लेकिन लूट कब की शुरू हो चुकी है

Credit: leonardo-ai/Canva

हिमालय से निकलकर भारत से होते हुए पाकिस्तान को जाने वाली सिंधु नदी सोना उगल रही है

Credit: leonardo-ai/Canva

रिपोर्ट्स के अनुसार सिंधु नदी में 600 अरब पाकिस्तानी रुपये का सोने का भंडार का पता चला है

Credit: leonardo-ai/Canva

सिंधु नदी के आसपास पहले से भी सोना और खनिज मिलते रहा है, जिसके लिए अवैध खनन होते रहा है

Credit: leonardo-ai/Canva

कहा जाता है कि हिमाचल के पहाड़ों से सिंधु नदी सोना बहाकार अपने साथ पाकिस्तान ले जाती है

Credit: leonardo-ai/Canva

पानी के बहाव के साथ सोने के कण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पहुंच जाते हैं

Credit: leonardo-ai/Canva

ये सोना बहाव कम होने पर नदी के किनारे जमा होने लगता है, जो नदी के कणों के साथ मिल रहता है

Credit: leonardo-ai/Canva

इसी सिंधु के किनारे अब 32 मिट्रिक टन सोने के भंडार का पता चला है, जिसका मूल्य 600 अरब है

Credit: leonardo-ai/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के किस महाद्वीप में है सबसे ज्यादा देश, संख्या जान उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें