Sep 1, 2024

पाकिस्तान में Metro Train का क्या है हाल...भारत से कितना पीछे

Ravi Vaish

भारत की तरह पाकिस्तान में भी मेट्रो ट्रेन

भारत की तरह पाकिस्तान में भी अपनी मेट्रो ट्रेन है, पाकिस्तान को मेट्रो की सौगात चीन की मदद से मिली है

Credit: social-media_canva

​25 अक्टूबर 2020 को ऑरेंज लाइन ट्रेन का उद्घाटन हुआ​

25 अक्टूबर 2020 को ऑरेंज लाइन ट्रेन का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री पंजाब सरदार उस्मान बुज़दार ने किया था

Credit: social-media_canva

पाकिस्तान में पहली यात्री वाहन मेट्रो है​

​ऑरेंज लाइन लाहौर (lahore orange metro line) पाकिस्तान में एक स्वचालित रैपिड ट्रांजिट लाइन है और पाकिस्तान में पहली यात्री वाहन मेट्रो है​

Credit: social-media_canva

​​पाकिस्तानी मेट्रो ट्रेन में कोई ड्राइवर नहीं होता है​

जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन पाकिस्तानी मेट्रो ट्रेन में कोई ड्राइवर नहीं होता है, यह ट्रेने अपने आप ही चलती हैं

Credit: social-media_canva

​मेट्रो ट्रेन का नेटवर्क कुल 27 किलोमीटर में फैला है​

लाहौर में मेट्रो ट्रेन का नेटवर्क कुल 27 किलोमीटर में फैला हुआ है और नेटवर्क पर कुल 26 स्टेशन मौजूद हैं।

Credit: social-media_canva

भारत की तरह कलर स्कीम पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाती है

पाकिस्तान में भी भारत की तरह कलर स्कीम पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाती है पर अभी पाकिस्तान में चलने वाली मेट्रो ट्रेन ऑरेंज लाइन मेट्रो है।

Credit: social-media_canva

​लाहौर शहर में इससे कहीं भी आना-जाना आसान​

ऑरेंज लाइन पर दो दर्जन से ज्यादा स्टेशन पड़ते हैं, भीड़भाड़ वाले लाहौर शहर में इससे कहीं भी आना-जाना आसान हो गया है

Credit: social-media_canva

भारतीय मेट्रो की तुलना में कोच कम हैं

भारत की मेट्रो की तुलना में पाकिस्तानी मेट्रो में 5 कोच होते हैं

Credit: social-media_canva

टोकन सिस्टम से ही यात्रा करनी होती है

भारतीय मेट्रो की तरह ही पाकिस्तान की मेट्रो में टोकन सिस्टम से ही यात्रा करनी होती है

Credit: social-media_canva

​16 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए

लाहौर मेट्रो में 0-4 किलोमीटर के लिए 25 पाकिस्तानी रुपये, 4-8 किलोमीटर के लिए 30 पाकिस्तानी रुपये और 16 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए 45 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की टॉप 6 खुफिया एजेंसी, पाकिस्तान का ISI भी लिस्ट में शामिल; रैंक उड़ा देगी होश

ऐसी और स्टोरीज देखें