Oct 25, 2024

पाकिस्तानी Metro Train चलती है बिन ड्राइवर...भारत से इतनी अलग

Ravi Vaish

भारतीय मेट्रो से डिजाइन मिलता जुलता

पाकिस्तान में भी भारत की तरह मेट्रो सेवा है और भारतीय मेट्रो से डिजाइन भी मिलता जुलता है

Credit: social-media_canva

पाकिस्तान में लाहौर ऑरेंज लाइन मेट्रो

पाकिस्तान में भी भारत की तरह कलर स्कीम पर मेट्रो ट्रेन है पर अभी पाकिस्तान में चलने वाली मेट्रो ट्रेन लाहौर ऑरेंज लाइन मेट्रो है

Credit: social-media_canva

टोकन सिस्टम से होती है यात्रा

भारत की मेट्रो की तरह ही पाकिस्तान में भी टोकन सिस्टम से यात्रा की जाती है, यहां मेट्रो में 5 कोच होते हैं

Credit: social-media_canva

स्वचालित रैपिड ट्रांज़िट लाइन है

लाहौर ऑरेंज लाइन मेट्रो स्वचालित रैपिड ट्रांज़िट लाइन है, यह लाइन 27.1 किलोमीटर लंबी है

Credit: social-media_canva

25.4 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड

इसमें से 25.4 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 1.72 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है

Credit: social-media_canva

पाकिस्तानी मेट्रो में ड्राइवर नहीं होता है

इस लाइन पर 26 स्टेशन हैं, खास बात ये कि पाकिस्तानी मेट्रो में ड्राइवर नहीं होता है ये ड्राइवरलैस हैं

Credit: social-media_canva

लाहौर ऑरेंज लाइन मेट्रो का किराया

लाहौर ऑरेंज लाइन मेट्रो का किराया 20 पाकिस्तानी रूपये से लेकर 45 रूपये तक है

Credit: social-media_canva

16 किलोमीटर से ज्यादा पर 40 पाकिस्तानी रूपये किराया

4 किलोमीटर सफर पर 25 तो 8 किलोमीटर पर 30 तो 16 किलोमीटर से ज्यादा पर 40 पाकिस्तानी रूपये किराया है

Credit: social-media_canva

अनारकली और सेंट्रल स्टेशन भूमिगत हैं

इसपर 26 स्टेशन हैं अनारकली और सेंट्रल स्टेशन भूमिगत हैं, जबकि शेष 24 एलिवेटेड हैं

Credit: social-media_canva

मेट्रो के आने से लोगों को कहीं भी आना-जाना आसान

लाहौर पाकिस्तान का अहम शहर है पर यहां मेट्रो के आने से लोगों को कहीं भी आना-जाना आसान हो गया है

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के 8 देश जिनका नक्शा माना जाता है सबसे अनोखा

ऐसी और स्टोरीज देखें