Jul 6, 2023

​चीन से भीख मांगने वाला पाकिस्तान, बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा​

Ravi Vaish

​न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज एरिया​

पाकिस्तान के हाल बेहाल हैं, मगर फिर भी वो न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज एरिया बना रहा है, पाकिस्तान के बड़े एयर बेस न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज के लिए अपग्रेड हो रहे हैं

Credit: unsplash

​परमाणु युद्ध के लिए तैयार!​

अलग-अलग एयर बेसेज पर न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज एरिया और अंडर ग्राउंड बंकर बनाकर खुद को परमाणु युद्ध के लिए तैयार कर रहा है

Credit: unsplash

पुतिन का जानी दुश्मन

​मसूरूर एयरबेस​

कराची के पास मसूरूर एयरबेस पर पाकिस्तान न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट के लिए वेपन स्टोरेज एरिया तैयार कर चुका है

Credit: unsplash

​अंडर ग्राउंड फैसिलिटी​

यहां एक अंडर ग्राउंड फैसिलिटी के तहत बन्कर बनाकर न्यूक्लियर वारहेड्स छुपाने की साजिश रची जा रही है

Credit: unsplash

​वेपन स्टोरेज एरियाज में फ्रंट गेट है सड़कें हैं​

इन वेपन स्टोरेज एरियाज में फ्रंट गेट है सड़कें हैं, ढाई मीटर चौड़ी दीवारों वाले अंडरग्राउंड स्टोरेज बंकर हैं

Credit: unsplash

​सामुन्गली एयर बेस​

दूसरा बड़ा एयरबेस जहां पाकिस्तान न्यूक्लियर हथियारों को छुपा कर अपनी तैयारी कर रहा है वह है क्वेटा के पास सामुन्गली एयर बेस

Credit: unsplash

​मुशाफ बेस एयरबेस​

यहां अंडरग्राउंड स्टोरेज बनाकर न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज एरिया तैयार किए हैं, ऐसी मिसाइल रखी गई है जो न्यूक्लियर वारहेड्स को कैरी कर सकती हैं

Credit: unsplash

​सरगोधा गैरिसन एयरबेस​

चौथा एयरबेस जहां पाकिस्तान इस तरह की साजिश रच रहा है वह है सरगोधा गैरिसन जो पाकिस्तान का एक अहम और बड़ा एयरबेस है

Credit: unsplash

​पाकिस्तान के पास 21 एयरबेस​

पाकिस्तान के पास 21 एयरबेस हैं, पिछले कुछ सालों में इन सभी एयर बेसिस पर एडिशनल न्यूक्लियर वेपन स्टोरेज एरिया और एम्युनिशन बन्कर तैयार किए हैं

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: Snake : इस देश में नहीं मिलते एक भी सांप