Nov 17, 2024

पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन, वंदे भारत से कितनी अलग

Ravi Vaish

भारत में रेल नेटवर्क काफी बड़ा

ट्रेन सेवा किसी भी देश के लिए बड़ी लाइफ लाइन होती हैं भारत में रेल नेटवर्क काफी बड़ा है, 2019 में भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च हुई थी

Credit: canva

पाकिस्तान का रेल नेटवर्क अच्छा खासा फैला हुआ है

वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो वहां भी रेल नेटवर्क अच्छा खासा फैला हुआ है

Credit: canva

पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन

पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन के बारे में आप नहीं जानते होंगे साथ ही यह वंदे भारत एक्सप्रेस से कितना अलग है ये सब यहां जानें

Credit: canva

'ग्रीन लाइन एक्सप्रेस

पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन ग्रीन लाइन एक्सप्रेस (Pakistan's Green Line Express) है, ये वहां की सबसे तेज़ ट्रेन सेवाओं में से एक है

Credit: canva

यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ प्रदान करती है

ग्रीन लाइन एक्सप्रेस ट्रेन जो यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ प्रदान करती है और इसकी तुलना भारत की वंदे भारत से की जाती है

Credit: canva

कराची से इस्लामाबाद तक जाती है

यह लग्जरी ट्रेन कराची से इस्लामाबाद तक जाती है इस दौरान यह ट्रेन 10 स्टेशनों पर रुकती है और इस दूरी को करीब 22 घंटे में तय करती है

Credit: canva

जो एक लग्जरी बस की तरह दिखता है

ग्रीन लाइन एक्सप्रेस में एक एसी पार्लर क्लास है जो एक लग्जरी बस की तरह दिखता है और इसमें कई मॉर्डन फैसिलिटीज हैं, इस ट्रेन की अधिकतम गति 105 किमी/घंटा (65 मील प्रति घंटा) है

Credit: canva

इस ट्रेन को 'चलता फिरता जहाज' भी कहते हैं

यात्रियों को वाई-फाई, ऑन-बोर्ड एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस ट्रेन को चलता फिरता जहाज भी कहते हैं

Credit: canva

इतना किराया खर्च करना पड़ता है

ग्रीन लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन यात्रा के दौरान कॉम्प्लीमेंटी मील, बेड, यूटिलिटी किट मिलती है, वहीं कराची कैंट से इस्लामाबाद टिकट की कीमत-इकोनॉमी क्लास 2,200 PKR तो वहीं बर्थ-इकोनॉमी 2,300 PKR है

Credit: canva

पांच बिजनेस कोच और छह एसी स्टैंडर्ड कोच

पहली बार यह ट्रेन साल 2015 में इस्लामाबाद रेलवे स्टेशन से चली थी, इसमें दो पार्लर कार, पांच बिजनेस कोच और छह एसी स्टैंडर्ड कोच हैं, इसमें चार से पांच इकॉनमी क्लास के कोच भी हैं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस देश में हैं सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी; इंडोनेशिया में बह रहा लावा

ऐसी और स्टोरीज देखें