पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान, जिसे पहले एक हिंदू ने लिखा फिर मुसलमान ने

शिशुपाल कुमार

Aug 14, 2023

पाकिस्तान को जब आजादी मिली तो उसने कई चीजों में भारत की नकल की

Credit: pixabay

पाकिस्तान के कई बड़े नेता हिंदू थे, लेकिन उन्हें वहां वो सम्मान नहीं मिला

Credit: wikipedia

पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री योगेन्द्र नाथ मंडल भी 3 साल के अंदर ही भारत भाग आए थे

Credit: HitenPithadiya

कुछ ऐसी ही कहानी है इसके राष्ट्रीय गान की, इससे पहले एक हिंदू ने लिखा, बाद में मुसलमान ने

Credit: wikipedia

जिन्ना के कहने पर महान शायर और हिन्दू जगन्नाथ आज़ाद ने पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान लिखा

Credit: wikipedia

जिन्ना के इस फैसले से पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता काफी खफा हुआ

Credit: wikipedia

जैसे ही जिन्ना मरे, जगन्नाथ आजाद द्वारा लिखित राष्ट्रगान की मान्यता खत्म कर दी गई

Credit: wikipedia

इसके बाद हाफ़िज़ जलन्धरी का लिखा गीत पाकिस्तान का राष्ट्रगान बना

Credit: punnu__khan

बाद में जगन्नाथ आज़ाद पाकिस्तान में नहीं रह सके और भारत आ गए

Credit: NazishMh

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस समुद्र में नहीं होती डूबकर किसी की मौत, नाम है 'डेड सी'

ऐसी और स्टोरीज देखें