Feb 4, 2024

पाकिस्तान के वो पांच शहर जिनकी आबादी हैं सबसे ज्यादा, जानिए इस्लामाबाद का नंबर

शिशुपाल कुमार

Credit: canva

'भुखमरी का शिकार' पाकिस्तान

पाक के कई शहर आबादी से भरे हैं, हालांकि राजधानी इस्लामाबाद की जनसंख्या कई शहरों से कम है

Credit: canva

जनसंख्या के हिसाब से पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची है, कराची की आबादी 14,916,456 है

Credit: canva

इसके बाद लाहौर का नंबर है, लाहौर की जनसंख्या 1 करोड़11 लाख 26 हजार 285 है

Credit: canva

लाहौर के बाद पंजाब प्रांत का ही एक और शहर फैसलाबाद है, इसकी आबादी 3,204,726 है

Credit: canva

चौथे नंबर पर रावलपिंडी है, रावलपिंडी की जनसंख्या 21 लाख के आसपास है

Credit: canva

पाकिस्तान का पांचवां सबसे बड़ा शहर गुजरांवाला है, जिसकी आबादी 20 लाख 27 हजार है

Credit: canva

वहीं अगर पाकिस्तानी की राजधानी इस्लामाबाद की बात करें तो इस्लामाबाद की आबादी 10 लाख है

Credit: canva

पाकिस्तान की आबादी की बाद करें तो पाकिस्तान की जनसंख्या 23 करोड़ है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां है मंकी आईलैंड? जहां भारत से लाए गए थे बंदर

ऐसी और स्टोरीज देखें