भारत के मु​काबले पाकिस्तान की ट्रेनों का क्या है हाल? हर बात चौंकाएगी

Amit Mandal

Jan 1, 2025

पाकिस्तान की ट्रेनें भारत से कितनी अलग

आपके मन में जरूर सवाल आता होगा कि पाकिस्तान की ट्रेनें भारत से कितनी अलग है? वहां की सबसे बढ़िया ट्रेन कौन सी है और स्पीड क्या है।

Credit: PakrailPK

भारत की तरह नहीं पाकिस्तानी ट्रेनें

भारत में AC1, AC2, AC3, स्लीपर, चेयर कार और जनरल कैटेगरी होती हैं, चेयरकार को छोड़कर सभी एसी कोच में सोने की सुविधा होती है। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है।

Credit: PakrailPK

सिर्फ ऐसी ट्रेनों में यात्रियों के सोने की सुविधा

पाकिस्तान में एसी स्लीपर क्लास और एसी बिजनेस क्लास होते हैं, जिसमें यात्री सो सकते हैं। एसी पार्लर और एसी स्टैंडर्ड ट्रेनों में सिर्फ बैठने की सुविधा होती है।

Credit: PakrailPK

फर्स्ट क्लास स्लीपर

पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास स्लीपर होता है, जो हमारे यहां की नॉर्मल नॉन एसी स्लीपर क्लास जैसा होता है। यहां का इकनॉमी क्लास जनरल कोच होता है।

Credit: PakrailPK

काराकोरम एक्सप्रेस सबसे तेज

पाकिस्तान में सबसे तेज रफ्तार ट्रेन का नाम काराकोरम एक्सप्रेस है। इसकी रफ्तार 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Credit: PakrailPK

राजधानी एक्सप्रेस से कम स्पीड

इसकी स्पीड भारत की राजधानी एक्सप्रेस से काफी कम है। राजधानी की स्पीड 130-40 किमी. प्रति घंटा होती है।

Credit: PakrailPK

18 घंटे में 1271 किलोमीटर

काराकोरम एक्सप्रेस कराची से लाहौर के बीच की 1271 किलोमीटर की दूरी करीब 18 घंटे में तय करती है। इतने समय में यह दूरी भारत की सामान्य ट्रेन ही तय कर लेती है।

Credit: PakrailPK

वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन नहीं

पाकिस्तान में कोई भी ट्रेन ऐसी नहीं है जो भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस को टक्कर दे सके। वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा जो पाकिस्तान के लिए अभी सपना है।

Credit: PakrailPK

पाकिस्तान में ट्रेनों का सफर महंगा

पाकिस्तान में एसी स्लीपर क्लास का किराया 75 हजार पाकिस्तानी रुपये तक है। वहीं भारत में लंबी दूरी की प्रीमियम ट्रेनों की टिकटों की कीमत करीब 5500 रुपये से शुरू होती है।

Credit: PakrailPK

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: New Year 2025: साल 2025 का दुनियाभर में धूमधाम से हुआ स्वागत

ऐसी और स्टोरीज देखें