Jan 9, 2025

पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग में सिंगापुर सबसे ऊपर, जानें कहां खड़ा है भारत

Anurag Gupta

ताकतवर पासपोर्ट

ताकतवर पासपोर्ट की बादशाहत सिंगापुर के पास है। सिंगापुर ने 2025 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में अपना ताज फिर से हासिल कर लिया है।

Credit: iStock

वीजा फ्री इंट्री

सिंगापुर का पासपोर्ट 227 ग्लोबल डेस्टिनेशन में से 195 तक वीजा-फ्री पहुंच उपलब्ध कराता है।

Credit: iStock

सनकी किलर, जो रिव्यू लिखता था

दूसरे नंबर पर कौन

सिंगापुर के बाद जापान का नंबर आता है। जापान का पासपोर्ट 193 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की सुविधा देता है।

Credit: iStock

किसने जारी की रैंकिंग

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने 2025 की रैंकिंग जारी की है।

Credit: iStock

इन देशों की लुढकी रैंकिंग

नई रैंकिंग के मुताबिक, 2024 में नंबर एक स्पॉट साझा करने के बाद फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन दो पायदान गिरकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

Credit: iStock

कहां खड़ा है भारत

इस साल की रैंकिंग में भारत 5 पायदान नीचे खिसककर 80वें स्थान से 85वें स्थान पर आ गया है।

Credit: iStock

भारतीय पासपोर्ट

भारतीय पासपोर्ट 57 देशों में वीजा-फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की सबसे पुरानी Navy, 700 साल से ज्यादा पुराना है इसका इतिहास