Dec 19, 2022
By: शिशुपाल कुमारदुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल का नाम एवनगार्ड मिसाइल (Avangard Missile) है। यह एक अंतरमहाद्वीपीय हाइपरसोनिक (Intercontinental Hypersonic) मिसाइल है।
इस मिसाइल को लेकर रूस ने दावा किया है कि 30 मिनट के अंदर यह मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद दुश्मन को खत्म कर सकती है।
इस मिसाइल की स्पीड आवाज की गति से 27 गुना ज्यादा है। यह किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पछाड़ते हुए लक्ष्य को भेद सकती है।
यह हाइपरसोनिक मिसाइल 33076 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लक्ष्य को भेद सकती है। एवनगार्ड मिसाइल एक सेकेंड में करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
अभी के समय में किसी भी देश की सेना के पास इस तरह की मिसाइल नहीं है। कुछ देश इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसी किसी भी मिसाइल की तैनाती किसी भी देश ने नहीं की है।
पुतिन ने इस मिसाइल को ओरेनबर्ग में तैनात करवाया है। इस मिसाइल का वजन 2000 किलो है। (प्रतीकात्मक फोटो)
यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से छोड़े गए अधिकांश मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया था। यही कारण है कि रूस ने अब ऐसा मिसाइल बनाया है, जिसे रोकना असंभव है।
दावा किया जाता है कि ऐसी मिसाइल अमेरिका और चीन के पास भी है, लेकिन उन्होंने इसकी तैनाती कहीं नहीं की है। वहीं उत्तर कोरिया भी ऐसी मिसाइल पर काम कर रहा है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2018 में इस मिसाइल के बारे में दुनिया को बताया था। तब उन्होंने कहा था कि ये मिसाइल अपराजेय होगी। इसे कोई डिफेंस सिस्टम नष्ट नहीं कर पाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स