रवि वैश्य
Nov 20, 2022
कतर में पहली बार 'फीफा वर्ल्ड कप' का आयोजन हो रहा है इसे लेकर यहां के लोग बेहद खुश हैं
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
किसी मिडिल ईस्ट देश में 'फुटबॉल वर्ल्ड कप' पहली बार खेला जा रहा है
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
क़तर अरब प्रायद्वीप के उत्तर पूर्वी तट पर स्थित इकलौता क्षेत्रीय प्रायद्वीपीय देश है
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
1971 में स्वतंत्रता मिलने के बाद 1972 में ख़लीफ़ा बिन हमद का शासन प्रारम्भ हुआ
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
तेल और गैस ने 50 साल पुराने देश 'कतर' को आश्चर्यजनक रूप से समृद्ध और प्रभावशाली बना दिया
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
कहा जाता है कि यहां बेरोजगारी 1 फीसदी से कम है और गुरबत तो ना के बराबर
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
ये हिन्द यूरोपीय परिवार की भाषाओं से मुख़्तलिफ़ है, यहाँ तक कि फ़ारसी से भी
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
बताते हैं कि कतर में लोगों को Income Tax नहीं देना पड़ता, साथ ही बिजली, पानी और मेडिकल फैसिलिटी भी फ्री
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
बताते हैं कि कतर का हर तीसरा आदमी करोड़पति और यहां ऐसे लोगों की तादाद कई अमीर मुल्कों से ज्यादा है
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
नेचुरल गैस के एक्सपोर्ट की कमाई से कतर को बहुत फायदा होता है जिसका फायदा लोगों को भी मिलता है
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
28 लाख लोगों की आबादी वाले मुल्क 'कतर' में तकरीबन 12 फीसदी ही यहां के मूल वाशिंदे हैं
Credit: FACEBOOK/VisitQatar
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स