Jan 19, 2025

इतिहास की सबसे क्रूर रानी, ले लेती थी अपने आशिकों की जान

Alok Rao

बेहद क्रूर थी यह रानी

इतिहास में ऐसी कई रानियां हैं जो अपनी क्रूरता के लिए जानी जाती हैं।

Credit: Meta-AI

रानी एनजिंगा

इन्हीं में से एक है रानी एनजिंगा। एनजिंगा बहुत क्रूर माना जाता है।

Credit: Meta-AI

एनदोंगो और मतांबा की रानी

वह अफ्रीकी देश एनदोंगो और मतांबा की रानी थी।

Credit: Meta-AI

तेज दिमाग वाली योद्धा थी

वह बहादुर और तेज दिमाग वाली योद्धा थी लेकिन वह उतनी क्रूर भी थी।

Credit: Meta-AI

उपनिवेशवाद के खिलाफ जंग छेड़ी

एनजिंगा ने 17वीं शताब्दी में अफ्रीका में यूरोपीय उपनिवेशवाद के खिलाफ जंग छेड़ी थी।

Credit: Meta-AI

भाई को भी मौत के घाट उतारा

कहा जाता है कि सत्ता के लिए उसने अपने भाई को भी मौत के घाट उतार दिया।

Credit: Meta-AI

जिंदा जलवा देती थी

यही नहीं, पुरुषों के साथ एक बार यौन संबंध बनाने के बाद उन्हें जिंदा जलवा देती थी।

Credit: Meta-AI

एनजिंगा के हरम में पुरुष

एनजिंगा के हरम में पुरुषों को पहनने के लिए महिलाओं के कपड़े दिए जाते थे।

Credit: Meta-AI

काफी लोकप्रिय भी थी

एनजिंगा अपने समय में अफ्रीका की सबसे लोकप्रिय महिलाओं में से एक थी।

Credit: Meta-AI

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया की सबसे मुश्किल कमांडो ट्रेनिंग, जवानों को पीना पड़ता है कोबरा का खून