पानी में खड़ा होकर चलता है ये जहाज, खतरनाक लहरों में भी नहीं डूबता

शिशुपाल कुमार

Mar 24, 2024

आपने पानी में जहाज को सीधे चलते देखा होगो, जो खतरनाक से खतरनाक तुफान में भी नहीं डूबते हैं

Credit: pixabay

पुल से टकराया जहाज

क्या ऐसा जहाज देखा है जो खड़े होकर चलता हो, नहीं न लेकिन दुनिया में एक जहाज ऐसा भी है

Credit: wikimedia-commons

यह जहाज US में है, जिसे RP Flip (फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट प्लेटफॉर्म) के नाम से जाना जाता है

Credit: wikimedia-commons

आरपी फ्लिप जहाज को 1962 में बनाया गया था, जिसका मकसद रिसर्च करना था

Credit: wikimedia-commons

आरपी फ्लिप का काम वेव हाइट, अकाउस्टिक सिग्नल्स, वाटर टेंपरेचर पर डाटा और रिसर्च करना था

Credit: wikimedia-commons

साइंटिस्ट डॉ फ्रेड फिशर और डॉ फ्रेड स्पाइस ने इसे 1962 में बनाया था

Credit: wikimedia-commons

इस शिप की खासियत यह है कि ये उर्द्वधार और क्षैतिज, दोनों तरह से ऑपरेट किया जा सकता है

Credit: wikimedia-commons

वर्टिकल पोजिशन में बदलने के कुछ सेकंड में ही यह स्टेबल हो जाता है और डूबता नहीं है

Credit: wikimedia-commons

यह जहाज 80 फीट तक की लहरों का आसानी से सामना कर सकता है

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हमारी पृथ्वी, अगर ब्लैकहोल में गिर जाए तो क्या जीवन बचेगा

ऐसी और स्टोरीज देखें