Jan 14, 2025

'बच्चे पैदा करो और पैसे ले जाओ...', 'भारत के मित्र' ने छात्राओं के लिए लाया खास ऑफर

Anurag Gupta

जापान से लेकर चीन तक तेजी से गिरते जन्मदर को लेकर कई नीतियां लागू कर चुके हैं।

Credit: iStock

इस बीच, रूस ने घटनी जन्मदर से पार पाने के लिए एक अनोखा तरीका आजमाया है।

Credit: iStock

गुलाबी पदार्थ से बुझ रही आग?

क्या है योजना

रूस के कारेलिया में 25 साल से कम उम्र की छात्राओं को स्वस्थ बच्चे पैदा करने पर एक लाख रूबल (लगभग 81,000 रुपये) दिए जाएंगे।

Credit: iStock

कब से लागू होगी योजना

रूस ने घटती जन्मदर से पार पाने के लिए एक जनवरी से इस योजना को प्रभावी कर दिया है।

Credit: iStock

किसे मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ लोकल यूनिवर्सिटीज या कॉलेज में पढ़ाई कर रही ऐसी छात्राएं उठा सकती हैं जिनकी उम्र 25 साल से कम हो और वे कारेलिया की निवासी हैं।

Credit: iStock

हालांकि कारेलिया ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर ऐसी योजना लागू हैं।

Credit: iStock

प्रोत्साहन राशि

रूस की 11 अन्य क्षेत्रीय सरकारें भी छात्रों को बच्चे को जन्म देने के लिए प्रोत्साहित राशि मुहैया कराती हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के 10 सबसे बड़े अस्पताल, लिस्ट में AIIMS नहीं भारत का है ये हॉस्पिटल