Apr 12, 2024

सबसे छोटा रनवे, जहां लैंडिंग के वक्त यमराज के हो जाते हैं दर्शन

शिशुपाल कुमार

रनवे की लंबाई के लिए एक मानक तय है, लेकिन जो सबसे छोटा रवने है वो मानक से भी कम है

Credit: wikimedia-commons

Credit: pixabay

रोहिंग्या की शरण में सेना

दुनिया का सबसे छोटा रनवे नीदरलैंड्स के सबा आइलैंड पर स्थित है

Credit: wikimedia-commons

जुआनचो ई. यरौस्किन हवाई अड्डा पर दुनिया का सबसे छोटा रवने स्थित है

Credit: wikimedia-commons

सबसे छोटे रनवे की लंबाई 400 मीटर है। रनवे के तुरंत बाद समुद्र और शुरुआत में चट्टान है

Credit: wikimedia-commons

हल्की चूक और प्लेन समुद्र में, यानि कि यहां प्लेन उतारना मौत के मुंह में जाने के समान है

Credit: canva

कमजोर दिलवाले पायलट यहां पर अपने प्लेन को लैंड नहीं करवा सकते

Credit: wikimedia-commons

जब यहां प्लेन उतरने लगता है तो लगता है कि चट्टान से टकरा जाएगा ​और जैसे ही चट्टान निकलता है​

Credit: wikimedia-commons

ऐसा लगता है प्लेन समुद्र में चला जाएगा, मतलब लैंडिंग के वक्त यमराज के दर्शन हो जाते हैं

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साइकिल से भी धीमी थी पहली ट्रेन की रफ्तार

ऐसी और स्टोरीज देखें