Apr 3, 2023

न्यूयॉर्क में हैं इतने होटल कि अगर आज से रहना करेंगे शुरू तो 10 साल में आखिरी का आएगा नंबर

शिशुपाल कुमार

न्यूयॉर्क अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और यहां होटल्स की भरमार है

Credit: pixabay

न्यूयॉर्क में एक से एक लग्जरी और बड़े होटल्स हैं

Credit: pixabay

इसी शहर में भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी का भी होटल है

Credit: PTI

जिसका नाम मैंडारिन ओरिएंटल है, यह न्यूयॉर्क का सबसे प्रतिष्ठित लग्जरी होटल में से एक है

Credit: MandarinOrientalNewYork

न्यूयॉर्क शहर में 2022 के मुकाबले होटलों में 2.3 फीसदी की वृद्धि हुई है

Credit: pixabay

इन होटलों में कुल 1 लाख 7 हजार कमरे हैं

Credit: pixabay

न्यूयॉर्क में कुल 3828 होटल्स हैं, जो लगभग दिन भरे हुए होते हैं

Credit: pixabay

इस तरह अगर कोई शख्स एक भी होटल में एक दिन रुकता है तो आखिरी होटल का नंबर 10 साल बाद आएगा

Credit: pixabay

वो भी तब जब होटलों की संख्या इतनी ही रहती है, अगर साल दर साल इनकी संख्या बढ़ती रही तो अंतिम होटल का नंबर कब आएगा कुछ कहा नहीं जा सकता

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 6 साल में सेक्स और 10 साल में शादी, अजीब प्रथा है इस देश में

ऐसी और स्टोरीज देखें