Jan 16, 2025

इधर हमास-इजरायल डील पर था दुनिया का ध्यान, उधर मस्क ने चांद पर रवाना कर दिए 2 यान

Alok Rao

दो चंद्रयानों का प्रक्षेपण किया

निजी अमेरिकी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने बुधवार को अमेरिका और जापान की कंपनियों के लिए दो चंद्रयानों का प्रक्षेपण किया।

Credit: SpaceX

कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना

दोनों चंद्रयानों को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के कैनेडी स्पेस सेंटर से मध्यरात्रि में रॉकेट से रवाना किया गया।

Credit: SpaceX

निजी यान हैं दोनों

ये चंद्रमा पर जाने वाले निजी अंतरिक्ष यान की श्रृंखला में ऐसे नए यान हैं।

Credit: SpaceX

आईस्पेस’ का यह दूसरा प्रयास

तोक्यो स्थित ‘आईस्पेस’ का यह दूसरा प्रयास है, जिसका पहला यान दो साल पहले चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Credit: SpaceX

‘स्कूप’ के साथ एक रोवर

इस बार, अध्ययन के लिए यान में चंद्रमा की मिट्टी को इकट्ठा करने के वास्ते एक ‘स्कूप’ के साथ एक रोवर है।

Credit: SpaceX

भोजन एवं पानी के स्रोतों का परीक्षण

इसके जरिए भविष्य के अनुसंधानकर्ताओं के लिए संभावित भोजन एवं पानी के स्रोतों का परीक्षण करने की योजना है।

Credit: SpaceX

नासा के लिए 10 प्रयोग

चंद्रमा पर अनुसंधान के लिए नवोदित टेक्सास स्थित ‘फायरफ्लाई एयरोस्पेस’ नासा के लिए 10 प्रयोग कर रहा है।

Credit: SpaceX

प्रजाति के नाम पर फायरफ्लाई का नाम

फायरफ्लाई का नाम अमेरिका के दक्षिणपूर्वी फायरफ्लाइज की एक प्रजाति के नाम पर रखा गया है।

Credit: SpaceX

‘आईस्पेस’ के यान का नाम ‘रेजिलिएंस’

‘आईस्पेस’ के यान का नाम ‘रेजिलिएंस’ है जो ‘फायरफ्लाई’ के यान से थोड़ा बड़ा है।

Credit: SpaceX

Thanks For Reading!

Next: इस मुल्क में रहते हैं सिर्फ 764 लोग...ये रहे सबसे कम आबादी वाले 7 देश