May 5, 2024

​ ये है दुनिया का सबसे भारी रॉकेट, वजन जान दंग रह जायेंगे आप

Shashank Shekhar Mishra

अंतरिक्ष में अलग-अलग मकसदों को पूरा करने के लिए रॉकेट भेजे जाते रहे हैं।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​लेकिन क्या कभी आपके मन में ये खयाल आया है कि आखिर इनका वजन कितना होता होगा।

Credit: istock

​अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेट का वजन कई मानकों पर निर्भर करता है।

Credit: istock

​ज्यादातर सबऑर्बिटल रॉकेटों का वजन 10000 से 100000 पाउंड के बीच होता है।

Credit: istock

​अगर भारत के सबसे वजनी रॉकेट की बात करें तो वो एलवीएम-3 है, जिसका वजन 643 टन है।

Credit: istock

​स्पेसएक्स ​

​​वही दुनिया के सबसे वजनी रॉकेट की बात करें तो वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स बना चुकी है।​

Credit: istock

​स्पेसएक्स के इस रॉकेट का नाम स्टारशिप है, जिसका वजन लगभग 5000 टन है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​Hajj 2024: हज यात्रियों के लिए बड़ी खबर! शुरू हुई ये खास व्यवस्था​