Mar 19, 2025
दुनिया वैसे तो तमाम रहस्यों और रोमांच से भरी है, यहां बात ऐसे जंगल की जिसको आत्महत्या करने के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक जगह माना जाता है
Credit: social media/canva
दरअसल यह एक जंगल है जापान में, जिसे पूरी दुनिया में 'सुसाइड फॉरेस्ट' यानी आत्महत्या करने वाला जंगल के नाम से जाना जाता है, इस जंगल को मूल रूप से स्थानीय जापानी जुकारी के नाम से जानते हैं
Credit: social media/canva
इस जंगल का नाम 'ऑकिगहरा' (Aokigahara Suicide Forest) है ऐसा कहा जाता है कि यहां आने के बाद लोग खुदकुशी कर लेते हैं
Credit: social media/canva
यही वजह है कि इस जंगल का नाम 'सुसाइड फॉरेस्ट' रख दिया गया इस जगह पर अब तक कई लोगों ने आत्महत्या की इस जंगल को लेकर लोगों में कई तरह की मान्यताएं भी हैं
Credit: social media/canva
सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली ये है कि जंगल में कंपास या मोबाइल जैसे उपकरण भी काम नहीं करते हैं यही नहीं कंपास की सुई भी यहां कभी सही रास्ता नहीं दिखाती
Credit: social media/canva
ये जंगल जापान की राजधानी टोक्यो से 2 घंटे की दूरी पर स्थित माउंट फूजी के नॉर्थवेस्ट में स्थित है और 35 स्क्वेयर किमी के बड़े एरिया में फैला हुआ है।
Credit: social media/canva
ये जंगल इतना घना है कि इसे पेड़ों का सागर भी कहते हैं यहां से निकलकर आना बेहद मुश्किल है
Credit: social media/canva
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुसाइड किए हुए लोगों की लाशों को हटाने के लिए यहां की स्थानीय पुलिस सालाना अभियान चलाती है लेकिन इसका खुलासा नहीं किया जाता बस साल 2004 में यह आंकड़ा घोषित हुआ था तब यहां से 108 लाशें मिली थीं
Credit: social media/canva
लोगों को सुसाइड से रोकने के लिए पुलिस ने जंगल में जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगा रखे हैं जिन पर लिखा है- 'आपकी जिन्दगी आपके पेरेंट्स के लिए एक अनमोल तोहफा है', तथा 'कृपया मरने का निश्चय करने से पूर्व एक बार पुलिस से संपर्क करे'
Credit: social media/canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स