Feb 13, 2025
मलेशिया में भारतीय मूल की एक महिला रोजाना प्लेन से 600 किमी का सफर करके ऑफिस जाती है।
Credit: Social Media
रेचल कौर नाम की ये महिला रोज सुबह तैयार होकर प्लेन से ऑफिस जाती हैं और प्लेन से ही उसी दिन घर लौटती हैं।
Credit: Social Media
रेचल की कहानी सुनकर हर कोई दंग है कि वह आखिर किस तरह टाइम मैनेजमेंट कर पा रही हैं।
Credit: Social Media
रेचल कौर ने बताया कि वह अपने बच्चों के ऐसा कर रही हैं। उन्होंने कहा, मेरे दो बच्चे हैं, जो अभी छोटे हैं। उनके साथ समय बिताना बहुत जरूरी है।
Credit: Video grab
वह रोज सुबह 4 बजे उठकर मलेशिया के पेनांग शहर से कुआलालामपुर जाने के लिए तैयार होती हैं और सही वक्त पर ऑफिस पहुंच जाती हैं।
Credit: Social Media
रेचल ने बताया कि कुआलालामपुर में रहना महंगा है। मुझे रोज सफर करना रहने से ज्यादा सस्ता पड़ता है। इससे में अपने परिवार के समय भी बिता पाती हूं।
Credit: Social Media
रेचल के मुताबिक, सुबह 5.55 बजे उनकी फ्लाइट की बोर्डिंग होती है और फ्लाइट से उनके ऑफिस तक का सफर आधे घंटे या 40 मिनट का होता है। वह सुबह 7.45 तक अपने ऑफिस पहुंच जाती हैं।
Credit: Social Media
रेचल ने कहा, कुआलालंमपुर में रहने का एक महीने का किराया लगभग 474 यूएस डॉलर था। लेकिन फ्लाइट से केवल 316 यूएस डॉलर ही खर्च हो रहे हैं।
Credit: Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स