Feb 8, 2023

कुदरत की क्रूरता ने छीन ली मां, अब बिन ममता के पलेगी यह मासूम

Medha Chawla

कहां की है यह घटना?

कुदरत की क्रूरता (भूंकप) ने सीरिया में एक मासूम बच्ची से उसकी मां छीन ली और अब वह बिन ममता के पलेगी। यह मामला वहां के उत्तरी पश्चिम हिस्से का है।

Credit: iStock

आपदा के वक्त हुई थी मां को प्रसव पीड़ा

बिल्डिंग से नवजात बच्ची को बचाया गया था। रिश्तेदार के मुताबिक, आपदा के बाद ही मां को प्रसव पीड़ा हुई थी, जबकि मरने से पहले उन्होंने उसे जन्म दे दिया।

Credit: iStock

भूकंप के झटकों ने लील ली परिवार की जान

भूकंप के झटकों के बाद मलबे में दबने से उसके पिता, चार भाई, बहन और एक चाची की जान चली गई।

Credit: iStock

मलबे में बुरी तरह दब गई थी बच्ची

सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें एक शख्स धूल-मिट्टी से सनी बच्ची को ले जाता दिखा।

Credit: iStock

जहां था घर वहां आए थे 7.8 तीव्रता वाले झटके

हालांकि, बच्ची की हालत स्थिर बताई गई। जहां वह रहती थी, वहां 7.8 तीव्रता वाले झटके आए थे।

Credit: iStock

खुदाई के वक्त बच्ची रही थी चीख

दरअसल, खुदाई के समय लोगों को चीख सुनाई दी थी। उन्होंने जब वह साफ-सफाई कराई तो बच्ची को गभनाल के साथ पाया।

Credit: iStock

बच्ची के शरीर पर थे चोटों के निशान

फौरन रिश्तेदार उसे नजदीक के अस्पताल ले गए और तब उसके शरीर पर चोटों के निशान थे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: चूहा पकड़ना है इस शख्स का शौक, पूंछ काट करता है जमा