Oct 15, 2023
बगदादी के आगे तो ओसामा भी था कांपाता, उससे जुड़ी 10 बातें
प्रांजुल श्रीवास्तवअबू बक्र अल बगदादी आतंक की दुनिया का ऐसा नाम था, जिससे हर कोई कांपता था।
यहां तक कि बगदादी की निंदा अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन ने भी की थी।
बगदादी ने इस्लामिक स्टेट की स्थापना की थी, जिसे ISIS के नाम से जाना जाता है।
2014 तक उसने पश्चिमी इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था।
2015 में बगदादी ने पेरिस और 2019 में श्रीलंका में हमले करवाया।
2019 में ही अमेरिका ने दावा किया कि एक ऑपरेशन में बगदादी को मार गिराया गया था।
हालांकि, ISIS के लड़ाके आज भी दुनिया के कई हिस्सों में मौजूद हैं।
बगदादी को दुनिया का नंबर वन आतंकी करार दिया गया था।
बगदादी के सिर पर 70 करोड़ रुपये का इनाम भी रखा गया था।
Thanks For Reading!
Next: दुश्मन को ढूंढकर मारता है इजरायल का मेर्कवा टैंक, AI से है लैस
Find out More