Jan 24, 2025
थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी मिल गई है।
Credit: AP
कानूनी मान्यता मिलते ही इस देश में कई जोड़ों ने अपनी शादी पंजीकृत कराई।
Credit: AP
समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला थाईलैंड एशिया का तीसरा देश है।
Credit: AP
इससे पहले एशिया में नेपाल और ताईवान में समलैंगिक शादी को मान्यता मिली हुई थी।
Credit: AP
समलैंगिक शादी की मान्यता मिलने पर थाईलैंड की पीएम ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा।
Credit: AP
प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने लिखा-इंद्रधनुषी झंडा थाईलैंड के आसमान में लहरा रहा है।
Credit: AP
रिपोर्टों के मुताबिक गुरुवार को थाईलैंड में पंजीकृत शादियों का आंकड़ा 1,448 पार कर गया।
Credit: AP
यह कानून पिछले साल जून में थाईलैंड की संसद के दोनों सदनों में पारित किया गया था।
Credit: AP
कई देशों से समलैंगिक जोड़े शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए थाईलैंड आए हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स