ब्रह्मांड की वो जगह, जहां जाने के बाद प्रकाश भी बाहर नहीं निकल पाता

शिशुपाल कुमार

Mar 8, 2024

रहस्यमयी ब्रह्मांड

हमारे ब्रह्मांड में एक से एक उलझी हुई पहेली है, जिसे आजतक हमारे वैज्ञानिक सही तरीके से सुलझा नहीं सके हैं

Credit: canva

गगनयान मिशन टेस्ट

क्या है ब्लैकहोल

ऐसी ही एक पहले ब्लैकहोल की है, ब्लैकहोल ब्रह्मांड की वो जगह है जहां भौतिक विज्ञान का कोई नियम काम नहीं करता

Credit: canva

ब्लैकहोल में गुरुत्वाकर्षण

ब्लैक होल में गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना शक्तिशाली होता है कि इसके खिंचाव से कुछ भी नहीं बच सकता

Credit: canva

प्रकाश भी नहीं निकल सकता बाहर

यहां तक कि ब्लैक होल में प्रकाश भी जाने के बाद बाहर नहीं निकल सकता

Credit: canva

कई सूरज जितनी उर्जा

कहा जाता है कि ब्लैक होल में कई सूरज के जितनी ऊर्जा होती है

Credit: canva

ब्लैक होल की लाइफ

ब्लैक होल्स कई अरब सालों तक जिंदा रह सकते हैं

Credit: canva

खत्म हो जाती हैं चीजें

ब्लैक होल अंतरिक्ष का एक ऐसा क्षेत्र होता है, जहां कोई भी चीज खत्म हो जाती है

Credit: canva

कैसे बनता है ब्लैकहोल

कहा जाता है कि किसी तारे की मौत के बाद ये अपने ही वजन के चलते अंदर की तरफ सिकुड़ जाता है

Credit: canva

चीजों को खींच लेता है अपने अंदर

जिससे ब्लैक होल बनते हैं, ये एक ऐसा वैक्यूम बन जाता है, जो अपने पास की चीजों को अपने अंदर खींच लेता है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का सबसे लंबा बांध, जिसके सामने कई एक्सप्रेसवे पड़ जाते हैं छोटे

ऐसी और स्टोरीज देखें