Mar 8, 2024
हमारे ब्रह्मांड में एक से एक उलझी हुई पहेली है, जिसे आजतक हमारे वैज्ञानिक सही तरीके से सुलझा नहीं सके हैं
Credit: canva
ऐसी ही एक पहले ब्लैकहोल की है, ब्लैकहोल ब्रह्मांड की वो जगह है जहां भौतिक विज्ञान का कोई नियम काम नहीं करता
Credit: canva
ब्लैक होल में गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना शक्तिशाली होता है कि इसके खिंचाव से कुछ भी नहीं बच सकता
Credit: canva
यहां तक कि ब्लैक होल में प्रकाश भी जाने के बाद बाहर नहीं निकल सकता
Credit: canva
कहा जाता है कि ब्लैक होल में कई सूरज के जितनी ऊर्जा होती है
Credit: canva
ब्लैक होल्स कई अरब सालों तक जिंदा रह सकते हैं
Credit: canva
ब्लैक होल अंतरिक्ष का एक ऐसा क्षेत्र होता है, जहां कोई भी चीज खत्म हो जाती है
Credit: canva
कहा जाता है कि किसी तारे की मौत के बाद ये अपने ही वजन के चलते अंदर की तरफ सिकुड़ जाता है
Credit: canva
जिससे ब्लैक होल बनते हैं, ये एक ऐसा वैक्यूम बन जाता है, जो अपने पास की चीजों को अपने अंदर खींच लेता है
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स