शिशुपाल कुमार
Nov 21, 2023
अमेरिका आज की तारीख में अंतरिक्ष की दुनिया में आगे है, अगर ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा
Credit: NASA
लेकिन एक समय था, जब अमेरिका एक ऐसे देश से अंतरिक्ष के मामले में काफी पीछे थे
Credit: pixabay
जो उसका नंबर वन दुश्मन था, उस देश का नाम सोवियत संघ था, सोवियत संघ जब अंतरिक्ष में उपग्रह से लेकर जानवर तक भेज रहा था, तब अमेरिका काफी पीछे थे
Credit: Alex-Zelenko
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सोवित संघ ने अमेरिका को अंतरिक्ष के मामले में हर क्षेत्र में पीछे छोड़ रखा था
Credit: NASA
पहला उपग्रह हो, पहला जानवर हो, पहला स्पेस स्टेशन हो या पहला इंसान हर मामले में सोवियत संघ आगे था
Credit: wikipedia
हाल ये हुआ कि एक बार प्रदर्शनी के दौरान CIA ने सोवियत संघ को भनक लगे बिना लूना नाम के स्पेस क्राफ्ट को कुछ देर के लिए अपने कब्जे में रखा था
Credit: RIA-Novosti
इसके बाद अमेरिका अंतरिक्ष की रेस में ऐसे आगे निकला कि चांद पर इंसान को भेजकर दम लिया
Credit: NASA
शीतयुद्ध के दौरान जब सोवियत संघ टूटने लगा तब अमेरिका अंतरिक्ष में तेज भागते रहा
Credit: nasa
फाइनली 26 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ 15 देशों में टूट गया, जिसके बाद सोवियत संघ का नाम दुनिया के नक्शे से गायब हो गया
Credit: wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स