जिस देश ने अमेरिका को अंतरिक्ष की रेस में हराया था, आज दुनिया के नक्शे से हो चुका है गायब

शिशुपाल कुमार

Nov 21, 2023

अमेरिका सबसे आगे

अमेरिका आज की तारीख में अंतरिक्ष की दुनिया में आगे है, अगर ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा

Credit: NASA

ईरान ने ईजराइल को पटका!

अमेरिका था काफी पीछे

लेकिन एक समय था, जब अमेरिका एक ऐसे देश से अंतरिक्ष के मामले में काफी पीछे थे

Credit: pixabay

सोवियत संघ था सबसे आगे

जो उसका नंबर वन दुश्मन था, उस देश का नाम सोवियत संघ था, सोवियत संघ जब अंतरिक्ष में उपग्रह से लेकर जानवर तक भेज रहा था, तब अमेरिका काफी पीछे थे

Credit: Alex-Zelenko

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद बदली थी कहानी

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सोवित संघ ने अमेरिका को अंतरिक्ष के मामले में हर क्षेत्र में पीछे छोड़ रखा था

Credit: NASA

पहला उपग्रह

पहला उपग्रह हो, पहला जानवर हो, पहला स्पेस स्टेशन हो या पहला इंसान हर मामले में सोवियत संघ आगे था

Credit: wikipedia

जब CIA ने चुराया स्पेसक्राफ्ट

हाल ये हुआ कि एक बार प्रदर्शनी के दौरान CIA ने सोवियत संघ को भनक लगे बिना लूना नाम के स्पेस क्राफ्ट को कुछ देर के लिए अपने कब्जे में रखा था

Credit: RIA-Novosti

अमेरिका यहां निकला आगे

इसके बाद अमेरिका अंतरिक्ष की रेस में ऐसे आगे निकला कि चांद पर इंसान को भेजकर दम लिया

Credit: NASA

शीतयुद्ध के दौरान टूटने लगा सोवियत संघ

शीतयुद्ध के दौरान जब सोवियत संघ टूटने लगा तब अमेरिका अंतरिक्ष में तेज भागते रहा

Credit: nasa

खत्म हुआ सोवियत संघ

फाइनली 26 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ 15 देशों में टूट गया, जिसके बाद सोवियत संघ का नाम दुनिया के नक्शे से गायब हो गया

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पृथ्वी के बीचोंबीच है ये रहस्यमयी देश, यहां मिलता है सोना ही सोना, लेकिन...

ऐसी और स्टोरीज देखें