Feb 1, 2024
सबसे लंबी गली है इतनी बड़ी कि भारत से काबुल जितनी दूरी हो जाए कवर
शिशुपाल कुमारऐसे तो भारत में लाखों गलियां हैं, लेकिन सबसे लंबी गली एक ऐसे देश के पास है
अमेरिका जैसी भारत में रोडजो क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में दूसरा स्थान रखता है
विश्व की सबसे लंबी गली योंग स्ट्रीट (Yonge Street) कनाडा में स्थित है
योंग स्ट्रीट की लंबाई 1896 किलोमीटर है, जो कई मुख्य इलाकों को जोड़ती है
योंग स्ट्रीट की लंबाई, भारत से काबुल के बीच की दूरी (1823KM) से भी अधिक है
योंग स्ट्रीट कनाडा के ओंटारियो प्रांत स्थित एक प्रमुख मुख्य मार्ग है
जो टोरंटो में ओंटारियो झील के किनारों को लेक सिमकोए से जोड़ता है
ओंटारियो के प्रशासक, जॉन ग्रेव्स सिम्को ने इसका नाम अपने मित्र सर जॉर्ज योंग पर रखा था
सर जॉर्ज योंग प्राचीन रोमन सड़कों के विशेषज्ञ थे
Thanks For Reading!
Next: यहां रखा जाता है दुनियाका सबसे बड़ा खजाना, इस देश को बना दिया दौलत और ताकत का प्रतीक
Find out More