Jan 14, 2025

दुनिया में सबसे खतरनाक झील, जो छूता है बन जाता है पत्थर का

Amit Mandal

दुनिया की खतरनाक झीलें

दुनिया में ऐसी कई खतरनाक झीलें हैं, जिनके रहस्य को आज तक कोई नहीं जान पाया है।

Credit: Pixabay

नेट्रॉन झील

ऐसी ही एक खतरनाक झील उत्तरी तंजानिया में है, जिसे नेट्रॉन झील के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

छूते ही पत्थर में तब्दील

माना जाता है कि इस झील के पानी को जो भी छूता है, वो पत्थर का बन जाता है।

Credit: Social-Media

जानवर और पक्षियों की मूर्तियां

इस झील के आसपास पत्थर के जानवर और पक्षियों की मूर्तियां नजर आती हैं, जिसे देखकर झील के जादुई होने की बात सच भी लगती है।

Credit: Hasted-Kraeutler-Gallery

दूरदराज तक कोई नहीं

नेट्रॉन झील के दूरदराज तक कोई भी आबादी नहीं है, यह पूरी तरह वीरान पड़ा हुआ है।

Credit: Social-Media

वैज्ञानिक वजह

दरअसल, इसकी वैज्ञानिक वजह भी है। नेट्रॉन एक अल्केलाइन झील है, जहां के पानी में सोडियम कार्बोनेट की मात्रा काफी ज्यादा है।

Credit: Social-Media

पानी में अल्केलाइन और अमोनिया

पानी में अल्केलाइन की मात्रा और अमोनिया की मात्रा एक समान है। ये कुछ उसी तरहा है जैसा इजिप्ट में लोग ममी को सुरक्षित करने के लिए करते थे।

Credit: Courtesy-of-Hasted-Kraeutler-Gallery

पशु-पंक्षियों के शरीर सुरक्षित

पानी की इसी खासियत के कारण यहां पशु-पंक्षियों के शरीर पत्थर जैसे बनकर सालों तक सुरक्षित रहते हैं।

Credit: Courtesy-of-Hasted-Kraeutler-Gallery

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देशों में मिलती है सबसे ज्यादा छुट्टियां, टॉप पर है भारत का यह पड़ोसी

ऐसी और स्टोरीज देखें