दुनिया का इकलौता देश, जहां हत्या होती ही नहीं है

Ayush Sinha

Oct 8, 2024

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में वो कौन सा देश है, जहां हत्या नहीं होती?

Credit: freepik

ये देश यूरोप में स्थित है, जिसका नाम मोनाको है। यहां की हत्या दर 0 है।

Credit: freepik

दूसरे स्थान पर बहरीन और सिंगापुर है। इन देशों की हत्या दर 0.1 है।

Credit: freepik

जापान की हत्या दर 0.2, ओमान और कतर की हत्या दर 0.3 है।

Credit: freepik

हांगकांग की हत्या दर 0.4, जबकि चीन, ब्रुनेई, इटली की हत्या दर 0.5 है।

Credit: freepik

स्विटजरलैंड, दक्षिण कोरिया और यूएई की हत्या दर भी 0.5 है।

Credit: freepik

देशों के हिसाब से ये हत्या दर (प्रति 100,000 जनसंख्या) जारी की गई है।

Credit: freepik

मतलब ये कि इन देशों में प्रति एक लाख लोगों में एक भी हत्या नहीं होती है।

Credit: freepik

ये आंकड़े ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) के अनुसार, 2020-2022 के हैं।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डायनासोर के जमाने की है ये मछली; आपदाएं भी नहीं बिगाड़ पाईं कुछ

ऐसी और स्टोरीज देखें