दुनिया का इकलौता देश, जहां नहीं रहते हैं एक भी पियक्कड़

Ayush Sinha

Nov 11, 2024

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां एक भी शख्स शराब नहीं पीता।

Credit: Freepik

WHO के ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार शराब से जुड़े अहम आंकड़े सामने आए हैं।

Credit: Freepik

दुनिया में कुवैत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां लोग शराब पीते ही नहीं है।

Credit: Freepik

सऊदी अरब

इस देश में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन आंकड़ों में बताया गया है कि इस देश में प्रति व्यक्ति पर हर साल 0.2 लीटर शुद्ध शराब की खपत है।

Credit: Freepik

पाकिस्तान में कितना शराब पीते हैं लोग?

शराब की खपत के मामले में पाकिसातान भी काफी पीछे है। इस देश में हर साल प्रति व्यक्ति पर शराब की खपत महज 0.3 लीटर है।

Credit: Freepik

मिस्र

सबसे कम शुद्ध शराब की खपत के मामले में ये देश चौथे नंबर पर है। मिस्र में हर साल प्रति व्यक्ति पर सिर्फ 0.4 लीटर शराब की खपत है।

Credit: Freepik

नाइजर

इस देश में भी शराब की खपत काफी कम है। नाइजर (Niger) में हर साल प्रति व्यक्ति पर शराब की खपत महज 0.5 लीटर है।

Credit: Freepik

सबसे ज्यादा शराब की खपत

इस मामले में यूरोप स्थित मोल्दोवा दुनिया में नंबर 1 है। हर साल इस देश में प्रति व्यक्ति पर 15.2 लीटर शुद्ध शराब की खपत है।

Credit: Freepik

भारत में कितना शराब पीते हैं लोग?

शराब की खपत के मामले में भारत भी पीछे नहीं है। इस देश में प्रति व्यक्ति 5.7 शराब की खपत है। ये आंकड़े प्रति वर्ष 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रति वयस्क शुद्ध शराब की खपत (लीटर में) है।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के 10 सबसे खूंखार जेल, मौत की भीख मांगते हैं कैदी

ऐसी और स्टोरीज देखें