Feb 29, 2024
Credit: istock/social-media
Credit: istock/social-media
Credit: istock/social-media
ये देश समुद्र के बीच एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर बना है, जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मन हमलावरों से तट की रक्षा के लिए 1942 में बनाया गया था।
Credit: istock/social-media
साल 1967 में पूर्व ब्रिटिश सेना प्रमुख रॉय बेट्स ने सीलैंड को खरीदा और इसे एक अलग देश घोषित कर दिया था।
Credit: istock/social-media
यूके सीलैंड को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है और कई अन्य देश भी इसे देश नहीं मानते हैं।
Credit: istock/social-media
Credit: istock/social-media
सीलैंड जाने के लिए वीजा की जरुरत होती है अगर यहां की आबादी की बात की जाए तो यहां 50 से भी कम लोग रहते हैं।
Credit: istock/social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स