Dec 17, 2023
दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड अमेरिका के पास है
Credit: US-Navy
यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड (सीवीएन 78) अब तक निर्मित सबसे तकनीकी रूप से उन्नत युद्धपोत है
Credit: US-Navy
करीब 1 लाख टन वजनी यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड की खासियत यह है कि एक बार फ्यूल भरने के बाद इसे 20 सालों तक फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ेगी
Credit: Forsvaret_no
इसमें एक न्यूक्लियर रिएक्टर भी लगाया गया है, जिसकी मदद से इसे 20 सालों तक फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ेगी
Credit: US-Navy
यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड इतना बड़ा है कि इसमें F-35s, F/A-18 सुपर हॉर्नेट, E-2D एडवांस्ड हॉकआईज जैसे अत्याधुनिक 90 फाइटर जेट आ सकते हैं
Credit: US-Navy
यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड 1106 फीट लंबा, 250 फीट ऊंचा और इसपर 25 डेक हैं
Credit: US-Navy
इसकी स्पीड 30 नॉट्स यानि करीब 56 किमी प्रति घंटा है, यह एयरक्राफ्ट कैरियर आरआईएम-118 एयरक्राफ्ट मिसाइल से लैस है
Credit: US-Navy
2017 में कमीशन किए गए इस जहाज का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड के नाम पर रखा गया है
Credit: wikipedia
18 बिलियन डॉलर खर्च करके बनाया गया एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे महंगा विमानवाहक पोत भी है
Credit: US-Navy
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स