दुनिया का सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट कैरियर, जिसे 20 साल तक फ्यूल की जरूरत नहीं

शिशुपाल कुमार

Dec 17, 2023

अमेरिका के पास

दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड अमेरिका के पास है

Credit: US-Navy

देशी स्टेल्थ ड्रोन

यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड

यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड (सीवीएन 78) अब तक निर्मित सबसे तकनीकी रूप से उन्नत युद्धपोत है

Credit: US-Navy

सालों तक फ्यूल की जरूरत नहीं

करीब 1 लाख टन वजनी यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड की खासियत यह है कि एक बार फ्यूल भरने के बाद इसे 20 सालों तक फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ेगी

Credit: Forsvaret_no

न्यूक्लियर रिएक्टर

इसमें एक न्यूक्लियर रिएक्टर भी लगाया गया है, जिसकी मदद से इसे 20 सालों तक फ्यूल की जरूरत नहीं पड़ेगी

Credit: US-Navy

90 फाइटर जेट

यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड इतना बड़ा है कि इसमें F-35s, F/A-18 सुपर हॉर्नेट, E-2D एडवांस्ड हॉकआईज जैसे अत्याधुनिक 90 फाइटर जेट आ सकते हैं

Credit: US-Navy

1106 फीट लंबा

यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड 1106 फीट लंबा, 250 फीट ऊंचा और इसपर 25 डेक हैं

Credit: US-Navy

आरआईएम-118 एयरक्राफ्ट मिसाइल से लैस

इसकी स्पीड 30 नॉट्स यानि करीब 56 किमी प्रति घंटा है, यह एयरक्राफ्ट कैरियर आरआईएम-118 एयरक्राफ्ट मिसाइल से लैस है

Credit: US-Navy

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर नाम

2017 में कमीशन किए गए इस जहाज का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड के नाम पर रखा गया है

Credit: wikipedia

सबसे महंगा विमानवाहक पोत

18 बिलियन डॉलर खर्च करके बनाया गया एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड दुनिया का सबसे महंगा विमानवाहक पोत भी है

Credit: US-Navy

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'गाय के गोबर' के बने ईंधन से उड़ेगा रॉकेट, इस देश ने कर दिखाया ये कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें