1300 साल पहले खुला था दुनिया का सबसे पुराना बार, आज भी इस देश में है मौजूद

शिशुपाल कुमार

Oct 24, 2023

आज की दुनिया में कई जगह ऐसे हैं, जहां हर मोड़ पर बार है

Credit: pixabay

लेकिन आज से 1300 साल पहले इसकी कल्पना करना भी मुश्किल था

Credit: pixabay

तब का एक बार आज भी मौजूद है और बकायदा चल रहा है, आज भी यहां शराब मिलती है

Credit: wikimedia-commons

आयरलैंड के शॉन्स बार को दुनिया का सबसे पुराना पब माना जाता है

Credit: wikimedia-commons

साल 2004 में इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी मिला है

Credit: wikimedia-commons

शॉन्स बार आयरलैंड की राजधानी डबलिन में है, यह 900 ईसवी में शुरू हुआ था

Credit: wikimedia-commons

यही वो दौर था जब यूरोप ने व्हिस्की और ब्लैक बीयर बनानी सीखी थी

Credit: wikimedia-commons

आज भी इसका आर्किटेक्ट वैसा ही है, जैसा शुरू में था इसकी छतें और दीवारें बेंत से बनी हैं

Credit: wikimedia-commons

शॉन्स बार की बुनियाद कब रखी गई, कोई नहीं जानता, यहां बहने वाली नदी शेनन पर इसका नाम है

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इजराइल से ज्यादा इस पाकिस्तानी जनरल ने फिलिस्तीन में मचाया था कत्लेआम

ऐसी और स्टोरीज देखें