Feb 13, 2025
दुनियाभर में तमाम हाईवे और रोड हैं जो एक दूसरी जगहों को आपस में जोड़ती हैं
Credit: social media/istock
पर क्या क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?
Credit: social media/istock
पैन अमेरिकन हाईवे दुनिया की सबसे मशहूर और लंबी सड़क है यह सड़क दो महाद्वीपों को मिलाकर बनाई गई है
Credit: social media/istock
तो बता दें कि ये सड़क इतनी लंबी है कि इस पर चलते-चलते आप 14 देशों की यात्रा कर सकते हैं
Credit: social media/istock
यह सड़क सीधी है इसमें 30,000 किमी तक कोई टर्न और न ही कोई कट नहीं है ऐसा बताया जाता है
Credit: social media/canva
एक अनुमान के मुताबिक अगर आप इस सड़क को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको इसमें करीब-करीब 60 दिनों का समय लगेगा
Credit: social media/istock
वो भी उस कंडीशन में जब आप प्रति दिन 500 किलोमीटर यात्रा करते हैं इस सड़क की लंबाई करीब 48,000 किमी बताई जाती है
Credit: social media/istock
इस सड़क को बनाने में 14 देशों का योगदान है ये देश हैं- कोस्टा रिका पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको,हैंयूएस, होंडुरस, ग्वाटमाला, बोलीविया , अल सल्वाडोर, कोलोंबिया, चिली, कनाडा और अर्जेंटीना
Credit: social media/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स