दुनिया की 'सबसे लंबी सड़क', एक बार चढ़े तो 30 हजार किलोमीटर तक कोई 'मोड़' नहीं!

दुनिया की 'सबसे लंबी सड़क', एक बार चढ़े तो 30 हजार किलोमीटर तक कोई 'मोड़' नहीं!

Ravi Vaish

Feb 13, 2025

सड़कें

​सड़कें​

दुनियाभर में तमाम हाईवे और रोड हैं जो एक दूसरी जगहों को आपस में जोड़ती हैं

Credit: social media/istock

दुनिया की सबसे लंबी सड़क

​दुनिया की सबसे लंबी सड़क​

पर क्या क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

Credit: social media/istock

​पैन अमेरिकन हाईवे​

​​पैन अमेरिकन हाईवे​​

पैन अमेरिकन हाईवे दुनिया की सबसे मशहूर और लंबी सड़क है यह सड़क दो महाद्वीपों को मिलाकर बनाई गई है

Credit: social media/istock

​इस सड़क से कर लें 14 देशों की यात्रा​

तो बता दें कि ये सड़क इतनी लंबी है कि इस पर चलते-चलते आप 14 देशों की यात्रा कर सकते हैं

Credit: social media/istock

You may also like

ये है दुनिया का सबसे बड़ा वॉरशिप, दुश्मन...
ये है दुनिया का सबसे बड़ा पेड़, उम्र जान...

​​कोई टर्न नहीं ​

यह सड़क सीधी है इसमें 30,000 किमी तक कोई टर्न और न ही कोई कट नहीं है ऐसा बताया जाता है

Credit: social media/canva

​​60 दिनों का समय​​

एक अनुमान के मुताबिक अगर आप इस सड़क को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको इसमें करीब-करीब 60 दिनों का समय लगेगा

Credit: social media/istock

​​ इस सड़क की लंबाई करीब 48,000 किलोमीटर ​​

वो भी उस कंडीशन में जब आप प्रति दिन 500 किलोमीटर यात्रा करते हैं इस सड़क की लंबाई करीब 48,000 किमी बताई जाती है

Credit: social media/istock

​​14 देशों का योगदान​​

इस सड़क को बनाने में 14 देशों का योगदान है ये देश हैं- कोस्टा रिका पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको,हैंयूएस, होंडुरस, ग्वाटमाला, बोलीविया , अल सल्वाडोर, कोलोंबिया, चिली, कनाडा और अर्जेंटीना

Credit: social media/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे बड़ा वॉरशिप, दुश्मनों को पल भर में कर देता है पस्त

ऐसी और स्टोरीज देखें