​दुनिया के इन देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट, फिर भी आते है अमीर देशों की श्रेणी में

Shashank Shekhar Mishra

May 15, 2024

हवाई यात्रा​

वि​मान यात्रा करने का सुगम माध्यम है। विमान से एक देश से दूसरे देश में भी सफर करना आसान हो जाता है।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​​एयरपोर्ट ​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब भी कुछ ऐसे देश हैं जहां फ्लाइट्स से सफर करना तो दूर की बात है, यहां अब तक एक भी एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: istock

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के अंडोरा नामक देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: istock

​अंडोरा देश फ्रांस और स्पेन के बीच पाइरेनीस पहाड़ों में स्थित है।

Credit: istock

​​मोनाको ​

इसके अलावा दूसरे नंबर पर मोनाको का नाम आता है। अमीरों का देश कहे जाने वाले इस देश में भी एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: istock

​अंडोरा और मोनाको को छोड़ के कई और ऐसे देश हैं जहां एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: istock

​बता दें, सैन मरिनो, नाउरू भी उन देशों में से है जहां कोई एयरपोर्ट नहीं है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पूर्वी पाकिस्तान कब और कैसे दुनिया से हो गया गायब?

ऐसी और स्टोरीज देखें