ये 28 देश हैं इजराइल के कट्टर दुश्मन, 13 में तो इजराइलियों की एंट्री ही है बैन

शिशुपाल कुमार

Oct 21, 2023

इजराइल मामले पर दुनिया दो भागों में बंटी है, फिलिस्तीन के साइड ज्यादातर मुस्लिम देश हैं

Credit: pixabay/wikipedia

दुनिया के 28 देश तो आजतक इजराइल के अस्तित्व को ही नहीं मानते हैं, कट्टर दुश्मन हैं

Credit: pixabay/wikipedia

उनमें से 13 में तो इजराइली की एंट्री ही बैन है, वहां उनका पासपोर्ट ही मान्य नहीं है

Credit: pixabay/wikipedia

मान्यता न देने वालों में अल्जीरिया, कोमोरोस, जिबूती, इराक, कुवैत, लेबनान, लीबिया,

Credit: pixabay/wikipedia

मॉरिटैनिया, ओमान, कतर, सोमालिया, सऊदी, सीरिया, ट्यूनीशिया, यमन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश

Credit: pixabay/wikipedia

इंडोनेशिया, ब्रूनेई, ईरान, मलेशिया, मालदीव, माली, नाइजर, पाकिस्तान, क्यूबा, वेनेजुएला हैं

Credit: pixabay/wikipedia

पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, ब्रूनेई, इराक के नागरिकों लिए तो इजरायल जाना ही मना है

Credit: pixabay/wikipedia

पाकिस्तान,सऊदी अरब सहित 13 देश ऐसे हैं, जहां इजरायल के नागरिकों की एंट्री ही नहीं है

Credit: pixabay/wikipedia

हालांकि यूएई और बहरीन ऐसे मुस्लिम देश हैं जो बीते कुछ सालों में इजराइल के करीब आए हैं

Credit: pixabay/wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंतरिक्ष में बढ़ गया कबाड़, कभी भी टकरा सकती हैं ऑस्ट्रेलिया और चीनी सैटेलाइट

ऐसी और स्टोरीज देखें