ये हैं दुनिया की सबसे खराब एयरलाइंस,यात्रा के दौरान होते हैं डरावने अनुभव

Jan 17, 2023

By: प्रशांत श्रीवास्तव

लॉयन एयर, इंडोनेशिया

इस लिस्ट में इंडोनेशिया की लॉयन एयर और विंग एयरलाइंस शामिल हैं। बाउंस की रिपोर्ट के अनुसार लॉयन एयर सबसे खराब इंटरनेशनल एयरलाइंस हैं। ऑन टाइम अराइवल, कैंसिलेशन, खाने की क्वॉलिटी के मामले में लॉयन का प्रदर्शन बेहद खराब है।

Credit: Twitter

फ्लाई दुबई, UAE

रिपोर्ट के अनुसार फ्लाई दुबई इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट, सीट के कंफर्ट, स्टॉफ सर्विस आदि के मामले में रैकिंग अच्छी नहीं है।

Credit: Twitter

शीन झेन एयरलाइंस, चीन

चीन के शीन झेन एयरलाइंस ओवरऑल परफॉर्मेंस में 5 वीं सबसे खराब एयरलाइंस है।

Credit: Twitter

वीवा एयरो बस, मैक्सिको

सबसे खराब परफॉर्मेंस के मामले में मैक्सिको की वीवा एयरो बस की रैकिंग में नीचे से 6 वें स्थान पर हैं।

Credit: Twitter

विज एयर

हंगरी की विज एयरलाइंस इस लिस्ट में नीचे से 7वें नंबर पर है।

Credit: Twitter

वोलारिस

मैक्सिको की वोलारिस एयरलाइंस इस लिस्ट में नीचे से 10 वें नंबर पर है।

Credit: Twitter

रॉयन एयर

आयरलैंड की रॉयन एयर भी दुनिया की खराब परफॉर्मेंस वाली इंटरनेशनल एयरलाइंस की लिस्ट में शामिल है।

Credit: Twitter

पोबेडा

रूस की पोबेडा एयरलाइंस भी इस लिस्ट में नीचे से 11 वें नंबर पर है।स्रोत: बाउंस, एयरलाइन इंडेक्स,2022

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: माइनस 50 डिग्री Temprature, ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर

ऐसी और स्टोरीज देखें