ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक हवाई अड्डे, लिस्ट में भारत का ये एयरपोर्ट भी शामिल

Shashank Shekhar Mishra

Dec 19, 2024

दुनिया के कुछ हवाई अड्डों पर जाना मौत का सामना करना जैसा है।

Credit: Twitter/Istock

ये हवाई अड्डे काफी ऊंचाई पर हैं या किसी खतरनाक जगह पर स्थित है।

Credit: Twitter/Istock

इन हवाई अड्डों पर सिर्फ अनुभवी पायलट ही जा सकते हैं।

Credit: Twitter/Istock

इस लिस्ट में पहला नाम भुंतार हवाई अड्डे का आता है।

Credit: Twitter/Istock

भुंतार हवाई अड्डा कुल्लू भारत में स्थित है यहां पर केवल 3566 फीट का एक रनवे है।

Credit: Twitter/Istock

इस लिस्ट में दूसरा नाम तेंजिंग-हिलरी हवाई अड्डे का आता है, जो नेपाल स्थित है।

Credit: Twitter/Istock

इस लिस्ट में तीसरा नाम कोर्टशेवेल अल्टिपोर्ट हवाई अड्डे का आता है, जो फ्रांस में स्थित है।

Credit: Twitter/Istock

इस सूची में चौथा नाम बार्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आता है, जो स्कॉटलैंड में है।

Credit: Twitter/Istock

इस लिस्ट में पांचवा नाम स्किथोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आता है, जो ग्रीस में स्थित है।

Credit: Twitter/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मध्यकालीन दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर, कई उजड़े फिर बसे

ऐसी और स्टोरीज देखें